आप सभी प्रभुद्धजनो से एक अपील

 एक अपील -  संजय राठी 

     जैसा की हम सभी प्रतिदिन के अख़बार में देख रहे है की बड़े बड़े विज्ञापनों के माध्यम से किसी के आकस्मिक निधन हो जाने पर श्रधांजलि देने हेतु अथवा किसी की राजनैतिक नियुक्ति होने पर बधाइयाँ देने हेतु उनके परिचितों द्वारा बड़े बड़े संदेश प्रेषित किए जाते है, जिस पर अनुमानतः कम से कम 80000/- से 100000/- का ख़र्चा किया जा रहा है । 

     मेरा ऐसे सभी महानुभावों से निवेदन है की श्रधांजलि व बधाइयाँ तो फ़ोन के माध्यम से भी दी जा सकती है और वाक़ई उन्हें श्रधांजलि व बधाई देनी है तो ऐसे विज्ञापन पर ख़र्च होने वाले धन से वर्तमान Covid-19 महामारी से पीड़ित लोगों की मदद हेतु oxygen concentrator मशीन जो oxygen बनाती है या ओर कोई भी समान जो इस बीमारी से लड़ने के काम की है ख़रीद कर उस दिवंगत पुण्यात्मा अथवा जिन महानुभाव को बधाई दे रहे है उनके नाम से किसी संस्था अथवा विकास समिति को देवे जो वास्तव में सेवभावी हो उन्हें donate कर दे ।       

              आप द्वारा इस पुनीत कार्य को करने से उन्हे सच्ची श्रधांजलि व बधाई सम्प्रेषित होगी ..........

                 एक प्रयास कर के तो देखे जब मन मुस्कायेगा तो मानवता मुस्कायेगी !