भाजपा नेताओं ने बेसहारा विधवा भील महिला को आर्थिक, खाद्यान्न सहायता प्रदान की

News from - भूपेन्द्र औझा

रिकॉर्ड मतो से जीतने वाली काग्रेंस के नेताओं को आहत विधवा भील मजदूर माँ से मिल सांत्वत देने तक की फुर्सत नहीं? 

     भीलवाड़ा। भाजपा जिलाध्यक्ष लादुलाल तेली के निर्देश पर भाजपा एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष महेन्द्र मीणा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नाथूलाल गाडरी तथा मदन लाल शर्मा, किशनलाल गूर्जर ने बिजली विभाग की अनदेखी एवम लापरवाही से भीलवाड़ा जिले में  सहाड़ा तहसील के रोडा खेडा मे बिजली पोल के ताड मे करेटं से दो मासूम भील बच्चों की दर्दनाक मौत से आहत विधवा माँ  महिला से  मिलकर सम्बल बधाया ओर 5 हजार 100 रुपये की आर्थिक सहायता तथा मजदूर महिला के परिवार को भोजन आहार के लिए खाद्यान्न सामग्रियां प्रदान की। 

     भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने इस घटना को बेहद दुखःद तथा अनुसूचित जनजाति के गरीब परिवार पर अन्याय बताया है। भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष लादुलाल तेली ने भील विधवा गरीब महिला के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर उसे संबल दिया कि भाजपा पार्टी पीडित गरीब परिवार को सहयोग एवम न्याय प्रदान करने मे पीछे नहीं रहेगा। जिलाध्यक्ष लादुलाल तेली ने बिजली विभाग को आगाह किया कि वह जहां भी बिजली के पोल एवम ताड मे करेटं प्रवाह बह रहा है. उसे शीध्र ठीक कर लोगों के जानमाल की सुरक्षा करे। उन्होंने चेतावनी दी कि अब इस तरह के किसी अन्य हादसे के लिए बिजली विभाग के अफसर सीधे जिम्मेदार होगे तथा  बिजली विभाग की इस घोर लापरवाही को भाजपा कभी बर्दाश्त नहीं कर आमजन के साथ न्याय दिलाने में पीछे नहीं रहेगी। जिलाध्यक्ष तेली ने राज्य सरकार से मांग की कि सामान्य दुर्घटना मे भी  सरकार द्वारा प्रदान की जानेवाली सहायता पांच लाख रुपये की सहायता मे काफी बढौतरी कर पीडित भील विधवा महिला को बडा मुआवजा तुरंत प्रदान करे। 

     बीते दिनों सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के आरएलडी प्रत्याशी बद्रीलाल जाट ओर भील आरक्षण संघर्ष समिति प्रदेशाध्यक्ष नारुलाल भील, सामाजिक पदाधिकारी नेता गेहरुलाल भील, श्याम लाल भील, माधव लाल भील ने भी पीडित विधवा माँ से मिल कर संम्बल ,सहायता प्रदान की तथा गंगापुर प्रशासन से भेट कर मजदूरी कर अपने चार बच्चों का भरणपोषण कर रही बेसहारा गरीब भील महिला के परिवार को पांच लाख रुपये से अधिक आर्थिक सहायता तथा सरकारी योजना से उसके कच्चे मकान को शीध्र पक्का मकान बनाने की मांग की थी। आश्चर्यजनक बात है कि अभी कुछ महीने पहले ही सहाड़ा उपचुनाव में मतदाताओं को तकलीफ मे सहायता एवम सहयोग प्रदान करने का वादा कर रिकॉर्ड मतो से यहां जीती काग्रेंस के नेताओं को बिजली विभाग की अनदेखी तथा लापरवाही से अपने दो छोडे निर्दोष मासूम बच्चों की जान गवाने वाली भील विधवा मजदूर माँ से मिल सहायता ओर सहयोग प्रदान करना तो दुर, हादसे के तीन दिनों बाद भी मिल कर सांत्वना देने तक की फूर्सत नहीं मिली है। जबकि काग्रेंस प्रदेश मे राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर लोगों को कोऱोना महामारी मे चिकित्सा सहायता ओर जरुरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करने का एक हफ्ते तक आयोजन करने का बखान कर रहा है?