News from - विशेष संवाददाता
भीलवाड़ा । नवग्रह आश्रम द्वारा चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत मंगलवार को आसींद उपखंड क्षेत्र के कई गांवो में जरूरतमंद व्यक्तियो को राशन सामग्री कोऱोना महामारी मे शरीरिक क्षमता को बरकरार, स्वास्थ्य रखने के लिये 500 काढ़े के पैकेट वितरित किए। नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान के संस्थापक हंसराज चौधरी एवं टैक्स कमिश्नर मनफूल सिंह चौधरी ने बताया कि , कोरोना की दूसरी लहर में सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्रों के लोग एवं छोटे बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। , इस लहर में बाल बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष रुप से ख्याल रखना होगा वही कोरोना से पीड़ित मरीज जो स्वस्थ होने के बावजूद भी ब्लेक फंगस का स्वास्थ्य पर लगातार खतरा मंडरा रहा है।
उन्होंने ने आशंका जताई कि अत्याधिक एलोपैथिक दवाइयों के सेवन के कारण ब्लैक फंगस एवम वाइट फंगस ऐसी गंभीर बीमारियां के होने का अंदेशा जताया जा रहा है। इसके मद्देनजर वर्तमान समय में कोविड महामारी पर काबू पाने के लिए एलोपैथिक दवाइयों के साथ-साथ आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को भी अपनाने की आवश्यकता है। क्यो की आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति मे कोई दुष्परिणाम नहीं होते है तथा वर्षों से इसे आजमाने मे कोई दुष्प्रभाव सामने नहीं आये हैं। नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान इस बाबत लोगों के अच्छे स्वास्थ्य एवं कोरोना महामारी से को दूर भगाने के लिए आयुर्वेदिक सूखे का काढ़े के पैकेट घर घर लोगों को वितरित कर रहे हैं ।यह छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ठीक रखने में लाभकारी होता है।
नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान इसके साथ ही कोविड प्रकोप के संकट काल एवम बचाव के लिए लगाये लाँकटाउन में आर्थिक रूप से निर्धन परिवारों को भोजन की किल्लत को दुर करने के लिए गरीब परिवार को खाद्यान्न राशन सामग्री पहुंचाई जा रहा हैं ।,बीते दिन मंगलवार को आसींद तहसील के करजालिया, जीवलिया , अंटाली ,कालियास धोली में संस्थान ने 500 काढ़ा के पैकेट वितरित किए ।इस काज मे महिपाल चौधरी , देवी लाल मेघवंशी ,हरदेव बलाई ,विनोद बलाई ,कैलाश मेघवंशी ,गजराज नायक, राम प्रसाद सिंह ,राजू नायक जगदीश मेघवंशी, सांवर गुर्जर ,सुरेश चंद्र मेघवंशी सहित कहीं कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर घर घर जाकर राशन एवं पैकेट वितरित किए ।