कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी आरजेडी मे स्थानीय को रोजगार देने की मांग को लेकर धरने पर बैठे

 News from - भूपेन्द्र औझा

     भीलवाड़ा। गुजरे तीन दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष को विधायक पद से इस्तीफा भेजने वाले काग्रेंस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी शनिवार दोपहर को अपने विधानसभा क्षेत्र के नगर मे स्थापित राघेश्वरी गैस टर्मिनल मे स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये।

     विधायक हेमाराम चौधरी  ने मुझे विशेष बातचीत में बताया कि गुढामलानी विधानसभा क्षेत्र मे केयर इण्डिया लि. की प्रमुख ओद्योगिक ईकाई राघेश्वरी गैस टर्मिनल(आरजेडी) मे स्थानीय निवासियों को काम पर बहुत कम रख रखा है। इससे क्षेत्र के वाशिंदों मे रोष व्यक्त किया जाता रहा है। बाबत केयर इण्डिया कम्पनी  के प्रशासन एवम सरकार का इस ओर ध्यान दिलाया गया था। सरकार से भी आरजेडी मे गुढामलानी क्षेत्र के निवासियों को प्राथमिकता देते हुए काम पर रखाने एवम रोजगार प्रदान कराने का अनुरोध किया जाता। जिससे क्षेत्र में लगी ओद्योगिक ईकाई का वहां के निवासियों को भी लाभ मिल सके। 

     ऐसे ही सीएसआर की राशि को भी कोऱोना की दूसरी लहर मे चिकित्सा कार्य तथा गुढामलानी क्षेत्र के विकास मे व्यय करने की मांग की है। विधायक चौधरी ने बताया कि श्रमिक वर्ग एवम कम्पनी के फण्ड से इकट्ठा किया सीएसआर के मद मे करीब 200 करोड़ रुपये एकत्रित पडा है। जबकि गुढामलानी क्षेत्र के गांवों में कोविड मरीजों के ईलाज के लिए उपयोग में तुरंत लिया जाना चाहिए। लेकिन इस ओर अब तक कोई उचित कदम कार्यवाही नहीं होने पर विधायक हेमाराम चौधरी आज शनिवार दोपहर आरजेडी के सामने धरने पर बैठ गये है। समाचार लिखे जाने देर रात तक विधायक चौधरी धरने पर बैठे थे।