नई दिल्ली। कोरोना काल में जहाँ हर तरफ मौत का ही तांडव देखने को मिल रहा है. इस महामारी के अलावा इंसान भूखमरी का भी सामना कर रहा है. क्योंकि रोजगार के साधन बंद पड़े हैं. दो जून की रोटी का जुगाड़ बहुत मुश्किल हो गया है विशेष रूप से मजदूर वर्ग के लिए. ऐसे विपत्ति के समय मै राष्ट्रीयवादी विकास पार्टी ने हर नागरिक की समस्या को ध्यान में रखते हुए जरुरत मंद व्यक्ति तक मदद का हाथ बढ़ाया है.
इस हेतु राष्ट्रीयवादी विकास पार्टी ने प्रारंभिक रूप से लखनऊ में अन्न सेवा प्रारंभ की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हम इस अन्न सेवा को शीघ्र ही उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में और संभवत सब की मदद से पूरे देश में पहुंचाना चाहते हैं। हमारा निवेदन है कि आप सब भी इस पुनीत कार्य से जुड़े और अन्न सेवा में अपनी भागीदारी प्रस्तुत करें।
आप निम्न अकाउंट में अपना अनुदान दे सकते हैं।
A/C Name--
RVP for india
A/c No. 22750100025735
BANK OF BARODA,
HAUZ KHAS Branch,N Delhi ,IFSC Code-
BARB0INDHAU