News from - रतन कुमार (प्रदेश प्रवक्ता-राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति)
राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर अपने पदनाम परिवर्तन हेतु आयुष नर्सेज ने आज प्रदेश के 244 उपखंड में से लगभग 205 उपखंड कार्यालयों पर, संघर्ष समिति के जिला संयोजक, सहसंयोजक और ब्लाक संयोजक के नेतृत्व माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम, उपजिला कलेक्टरों (उपखंड अधिकारियों ), तहसीलदारों व अतिरिक्त जिला कलेक्टरों व कहीं कहीं पर जिला कलेक्टरों को अपने पदनाम परिवर्तन हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
सभी जिला संयोजकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए, संघर्ष समिति के पदाधिकारियों /सदस्यों ने प्रातः 11से दोपहर 4 बजे के बीच में द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही संघर्ष समिति के आह्वान पर दिनांक 17 मई से लगातार आज तक (8 जून तक ), 23 वें दिन काली पट्टी बांध कर अपने अपने कार्य स्थल पर विरोध प्रदर्शन की भी जानकारी उपखंड अधिकारी महोदय को उपलब्ध कराई ।
प्रदेश के सभी विधायकों गणों से करवाएंगे अभिशंसा
संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक गिरिराज शर्मा ओर धर्मेंद्र फोगाट ने संयुक्त बयान जारी कर कहा - इसी तरह से काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कराने के साथ-साथ आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए, संघर्ष समिति ने निर्णय लिया है कि 15 जून तक प्रदेश के सभी विधायकों गणों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी और आयुर्वेद मंत्री महोदय जी के नाम आयुष नर्सेज का पदनाम परिवर्तन हेतु अभिशंसा करवाई जायेगी।