आज लगातार 21 वें दिन भी प्रदेश भर में काली पट्टी बांध कर आयुष नर्सेज का विरोध प्रदर्शन जारी

News from - रतन कुमार (प्रदेश प्रवक्ता)

 आयुष नर्सेज 8 जून 2021को अपनी मांगो का ज्ञापन प्रदेश भर जिला कलेक्टर और सभी SDM के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय तक पहुंचाएंगे.

     आयुष नर्सेज का पदनाम मेडिकल नर्सेज की तर्ज पर "आयुष नर्सिंग ऑफिसर" करवाने की मांग को लेकर। अपने कार्य के साथ ही काली पट्टी बांधकर अपने कार्य स्थल पर विरोध प्रर्दशन 21 वे दिन भी जारी रहा। अपने पदनाम परिवर्तन नहीं होने से, प्रदेश भर में आयुष नर्सेज बहूत ही आक्रोशित हैं. आयुष नर्सेज कोरोना जैसी महामारी में मेडिकल विभाग के साथ अग्रणी पंक्ति में अपनी जान कि परवाह किये बिना, सभी कार्य प्रथम पंक्ति मे रहकर कर रहा है लेकिन सरकार ने आयुष नर्सैज का पदनाम परिवर्तन नहीं कर सोतेला व्यवहार किया है जबकि सरकार पदनाम परिवर्तन करने से किसी प्रकार का वित्तिय भार भी नहीं पड़ रहा है. 

     राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक गिरिराज शर्मा एवं धर्मेन्द्र फोगाट ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि जब तक हमारे मुख्यमंत्री महोदय आयुष नर्सैज कि यह गैर वित्तीय मांग पूरी नहीं कर देते तब तक आयुष नर्सेज अपने कार्य स्थल पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रर्दशन करते रहेंगे। 

     इसी के साथ 8 जून 2021 से प्रदेश भर में आयुर्वेद नर्सेज जिला स्तर पर जिला कलेक्टर और तहसील स्तर पर SDM के माध्यम से अपना मांगपत्र माननीय मुख्यमंत्री महोदय तक पहुंचाएंगे। इसके बाद राजस्थान के सभी विधायक महोदय से अपनी मांगों पर अनुसंशा करवा कर मांगपत्र को मुख्यमंत्री मंत्री महोदय तक पहुंचाएंगे। अगर फिर भी सरकार कोई निर्णय नहीं करती है तो अपने कार्य के साथ-साथ आन्दोलन उग्र किया जायेगा।