News from - Pappu lal keer
जयपुर। आम आदमी पार्टी विधानसभा क्षेत्र चोमू के विधायक प्रत्याशी रहे एडवोकेट पवन कुमार प्रजापति ने पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी का विरोध किया है. कोरोना संक्रमण है, वायरस की वजह से आम जनता की पहले ही आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. परिवार को चलाना बहुत मुश्किल है. ऐसी स्थिति के अंदर लगातार आए दिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं जबकि भारत सरकार को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए.
(एडवोकेट पवन कुमार प्रजापति) |
जिस गति से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं निसंदेह आम आदमी का वाहन चलाना मुश्किल होता जा रहा है. इ भारत सरकार को पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर आम आदमी को राहत पहुंचाई जानी चाहिए. जिस प्रकार से जयपुर में पेट्रोल 102.14/- वहीं डीजल 95.37/- प्रति लीटर पहुंच गया. इस प्रकार से कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में काफी लोगों की मृत्यु हो गई, लोक डाउन रहे जिस वजह से भी हर व्यक्ति की आय खराब हो चुकी है. भारत सरकार बढ़ती हुई कीमतों के ऊपर रोक लगाए. वह आम आदमी को राहत पहुंचाई जानी चाहिए.