राजनैतिक हलचल पैदा करने वाला वीडियो

News from - भूपेन्द्र औझा 

     जयपुर मे राजनैतिक हलचल पैदा करने वाला महानगर निगम ग्रेटर की निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर और जयपुर में शहर कचरा संग्रहण करनेवाली कम्पनी BVM के संदीप चौधरी के बीच निगम में अटके 276 करोड़ रुपये के भूगतान को पास कराने के एवज मे 20 करोड रुपये के कमीशन का जारी कथित वीडियो के सदर्भ मे BVM कम्पनी के जयपुर प्रोजेक्ट हेड ओंकार सप्रे ने आज यह वीडियो और कम्पनी के लेटर पेड पर वीडियो का व्यक्तव्य जारी किया है।

    

      जिसमें कम्पनी के संदीप चौधरी  ओर राजाराम गुर्जर के बीच किसी कमीशन देने की बात नहीं हो कर, प्रताप गौरव केंद्र को सहयोग करने की बात होने का खुलासा कर रहे हैं। गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा के आलानेता इस कथित वीडियो के काग्रेंस द्वारा फर्जी जारी करने का आरोप लगा रहें हैं और BVM कम्पनी प्रोजेक्ट हेड वीडियो में कमीशन देने की बात नहीं होने तथा प्रताप गौरव केन्द्र को सहयोग देने की बात होने की स्वीकारोक्ति कर रहे। यानि कि जारी वीडियो फर्जी नहीं सही है? इससे भाजपा प्रदेश, आलानेता के काग्रेंस द्वारा तैयार फर्जी वीडियो जारी करने के आरोप पर प्रश्न चिन्ह लगता है?