News from - Pappu lal keer
भीलवाड़ा। समेलिया बावजी के पूर्व भोपा घीसा जी कीर के पोते शंकर लाल कीर ने तहसीलदार को समेलिया बावजी के रास्ते में अतिक्रमण हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा। शंकर लाल कीर ने बताया है कि ग्राम पंचायत पोटला तहसील सहाड़ा में लगभग 150 वर्षों से एक देवीक स्थान समेलिया बावजी स्थित है। उक्त स्थान पर आने जाने हेतु इतने वर्षों से जो रास्ता बना हुआ था। उस रास्ते पर धीरे-धीरे पास में स्थित अन्य खातेदारों द्वारा अतिक्रमण कर कब्जा कर, आने जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है। जिससे उक्त देवीक स्थान पर आने जाने वाले श्रद्धालुगण को रास्ता नहीं मिल पाता है। जिसके कारण वह काफी दुखी होते हैं।श्रीमान से अनुरोध है कि रास्ते पर कब्जा करने वाले समस्त लोगों से उक्त रास्ते को कब्जा मुक्त करवाया जावे। वह भविष्य में उक्त रास्ते को ना रोकने हेतु पाबंद करवाया जाए।