तमसा योगी सुनील राय एवं संध्या राय ने शादी की सालगिरह पर परिवार के साथ किया पौधारोपण

News from - अरविंद चित्रांश 

     आजमगढ़. वर्षों से चल रही पौधारोपण परंपरा में तमसा योगी सुनील राय और उनकी धर्मपत्नी संध्या राय ने अपनी शादी की 45 वां सालगिरह पर तमसा परिवार के साथ भंवरनाथ पोखरे पर सामूहिक रूप से कि पौधारोपण किया. 

     शादी की सालगिरह या अन्य किसी विशेष उत्सव के अवसर पर पौधारोपण की परंपरा में पौधारोपण होते रहना प्रकृति व पर्यावरण के लिए अति महत्वपूर्ण है. तमसा परिवार के अरविंद चित्रांश ने कहा कि तमसा योगी सुनील राय और उनकी धर्मपत्नी संध्या राय के प्रेम और विश्वास की ये कमाई है. भगवान करे आप दोनों सदा खुश रहें, आदर, सम्मान, और प्रेम प्रतिष्ठा जीवन में बनी रहे. आपका रिश्ता ऐसे महके जैसे हर दिन हो पौधारोपण का त्यौहार।

     पौधारोपण परंपरा के शुभ अवसर पर पौधा रोपण करते हुए तमसा योगी सुनील राय और इनकी धर्मपत्नी संध्या राय के साथ बड़े भाई सुधीर राय, शिक्षक अमित राय, नेहा राय, तमसा परिवार के अरविंद चित्रांश, शिक्षक भास्कर राय, शुभम श्रीवास्तव, प्रमोद राय, नंदलाल गुप्ता, शिल्पा, सुलभा गुप्ता, रिंकू श्रीवास्तव, सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी यादव, मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया,चंडिका, नंदन सिंह, मुन्नाबाबू , सोनू राय, पंकज उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे.