तेज बारिश के कारण नेनपुरिया गाडोलिया बस्ती का रास्ता हुआ जाम

News from - Pappu lal keer

     राजसमंद। ग्राम पंचायत नमाना के नेनपुरिया गांव में तीसरे दिन भी जोरदार बारिश के कारण उनके खेतों और बाडों में पानी भर गया. जिसके कारण पशुओं को हो रही काफी समस्याऐं। नेनपुरिया गांव का पानी सापेडा में होते हुए गाडोलिया बस्ती में जाता है. जिसके कारण गाडोलिया बस्ती का रास्ता हो गया जाम. वहां के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

     आम आदमी पार्टी, युवा मोर्चा, उदयपुर संभाग अध्यक्ष पप्पू लाल कीर ने कहा है कि अमीरों के घर और बड़ों के बाहर पक्की सड़क बन जाती है लेकिन गरीब एवं निर्धन लोगों के घर के बाहर कच्ची सड़क भी नसीब नहीं होती। ऐसे ही स्थिति नेनपुरिय के गाडोलिया बस्ती की है। 

     जब वहां के छोटे-छोटे बच्चे पानी में होकर कितनी परेशानियों से सड़क पर आते हैं, तो उनके कपड़े भी गीले हो जाते हैं। क्योंकि वह गरीब है, निर्धन है, आवाज उठाना नहीं जानते हैं। अतः सरकार को अभी से हम ग्रामवासियों की समस्या का इस ओर ध्यान देना चाहिए अन्यथा बारिश का मौसम आने वाला है. हम सबको बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.