News from - अभिषेक जैन बिट्टू (प्रवक्ता & मीडिया प्रभारी-में भारत फाउंडेशन, राजस्थान)
Jaipur. विश्व पर्यावरण दिवस पर "में भारत फाउन्डेशन" द्वारा बच्चों के लिए ‘आई एम द चेंज’ वर्चुअल अभियान का आयोजन किया गया। ज़ूम मीटिंग द्वारा चलाए गए अभियान का उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था।
कोरोना संक्रमण और छुट्टियों के कारण स्कूल बंद हैं। ऐसे में बच्चों को रचनात्मक बनाए रखने और वर्तमान परिस्थितियों के प्रति जागरूक करने के लिए किसी भी एक रचनात्मक तरीके से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए आनलाइन अभियान संचालित किया गया।
कोरोना महामारी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पर्यावरण संरक्षण वर्तमान की सबसे बडी आवश्यकता है। लेकिन महामारी के कारण पीपीई किट, मास्क, सेनेटाइजर की बोतलें, दस्ताने, फेसशील्ड और महामारी का अपशिष्ट पर्यावरण के लिए नया खतरा बन गए है। जो बिना उचित निस्तारित किए सड़कों, कचरा फेंकने वाली जगहों पर फेकने से पर्यावरण पर हानिकारक प्रभाव डाल रहे है। ऐसे में आनलाईन अभियान द्वारा बच्चों को पर्यावरण के इन नए खतरों के बारे में जागरूक कर पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने तथा पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने में मदद मिलेगी।
फाउंडेशन की क्रीएटिव डायरेक्टर ख़ुशबू शर्मा के अनुसार जब पूरा देश वैश्विक महामारी के कारण लाॅकडाउन है। तब प्रकृति खुलकर, निखरकर अपने नैसर्गिक स्वरूप में वापस आ गई। हवा, पानी अपने शुद्ध- वातावरण स्वरूप में दिखने लगे है। आसमान साफ हो गया। परन्तु अब जैसे ही लाॅकडाउन खुलने लगा है तो हमारे पास अवसर है कि हम पर्यावरण और प्रकृति के साथ अपने रिश्तो पर पुनर्विचार करे और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित और उज्जवल भविष्य का निर्माण करें। फाउन्डेशन का ‘आई एम द चेंज’ अभियान अपने घर, देश, अपने ग्रह की रक्षा और संरक्षण का संकल्प है। फाउन्डेशन के इस अभियान से लाॅकडाउन में बच्चों की रचनात्मकता बढ़ेगी और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का भी अवसर मिलेगा। साथ ही पर्यावरण के प्रति उनकी जागरूकता का संदेश उनके परिवारों तक भी जाएगा।
बच्चों ने विभिन्न रचनात्मक तरीकों से लिया संकल्प
बच्चों ने फाउन्डेशन के ‘आई एम द चेंज’ ऑनलाइन अभियान में बढ-चढ कर हिस्सा लिया। इसमें मिलिंद शर्मा ने प्लास्टिक की बॉटल को रीयूज़ कर पॉट बनाया, वान्या पंचाल, गौरांगी आचार्य तथा निलय गोयल ने पोस्टर, मृदुल एवं श्रीनिधि तिवारी ने पेड लगाकर, चेतांशी ने शू बॉक्स से पक्षियों के लिए घर बना कर, ईशानवी व रसिका ने स्लोगन द्वारा तथा टियाना ने डान्स आदि विभिन्न तरीको से प्रकृति से अपना प्रेम प्रदर्षित किया तथा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।