नेमावर (MP) हत्याकांड प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग, दोषियों को फांसी की सजा की मांग - भारतीय ट्राइबल पार्टी

News from - Pappu lal keer 

महामहिम राष्ट्रपति महोदय (भारत सरकार) को ज्ञापन

      राजसमंद। भारतीय ट्राइबल पार्टी राजसमंद ने नेमावर (मध्य प्रदेश) हत्याकांड को लेकर के प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग की व दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की. नेमावर, जिला देवास, मध्य प्रदेश के क्षेत्र की घटना है. जहां आदिवासी परिवार के पांच व्यक्तियों की हत्या कर, युवतियों के साथ बलात्कार कर, 10 फीट गहरे गड्ढे में साक्ष्य छुपाने के लिए दफना दिया।

     इस घटना के काफी समय गुजर जाने के बाद भी मध्य प्रदेश सरकार ने अब तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. बहुत सारे साक्ष्य मिलने के बाद भी उन्हें गिरफ्तार नहीं किए जाने से, भारत के समस्त आदिवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है तथा इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए भारत के कानून में फांसी की सजा का प्रावधान है.


     इस अमानवीय कृत्य के लिए उक्त संगठनों ने जिला कलेक्टर राजसमंद के जरिए महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार के नाम आज ज्ञापन प्रस्तुत किया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. इस अवसर पर विश्व आदिवासी संगठन जिलाध्यक्ष कैलाश जवारिया, भारतीय ट्राइबल पार्टी जिला अध्यक्ष रोशन लाल सोनगरा, भारतीय ट्राइबल पार्टी युवा जिला अध्यक्ष किशन ढेलाणा, मेवाड़ आदिवासी भील समाज सेवा संस्थान युवा जिला अध्यक्ष देवीलाल, भारतीय ट्राइबल पार्टी जिला उपाध्यक्ष  डालुराम, भारतीय ट्राइबल पार्टी फतेह लाल, भारतीय ट्राइबल टाइगर सेना कोषाध्यक्ष शंभू लाल, शंभू लाल झांझर तथा समाज के माधुलाल, शंभूलाल, राजू, मदन, नानालाल, रमेश, लालाराम, किशन, भंवर, दुर्गेश, नारायण, रतन लाल आदि उपस्थित थे.