उनमुक्त चंद ने 28 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट से लिया संन्यास

2012 में भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताया था 

     नई दिल्ली. दाएं हाथ के बल्लेबाज और पूर्व अंडर 19 कप्तान उनमुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उनमुक्त चंद ने साल 2012 में भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताया था. कप्तान उनमुक्त चंद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में शतक ठोक भारत को अंडर 19 चैंपियन बनाया था. हालांकि घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उनका प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा और वो क्रिकेट के मैदान से बाहर ही दिखाई देने लगे. अब उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और वो विदेशी लीग में खेलते दिखेंगे. उनके अमेरिकी क्रिकेट लीग में खेलने की खबरें हैं.

(File Photo -उनमुक्त चंद)

     उनमुक्त चंद ने शुक्रवार को ट्वीट कर फैंस को जानकारी दी कि अब उनके जीवन की नई यात्रा शुरू हो रही है. उनमुक्त चंद ने अपनी यादों का वीडियो भी शेयर किया जिसमें उनके क्रिकेट करियर के स्वर्णिम दिनों की फोटो लगी हुई हैं. उनमुक्त चंद एक वक्त पर भारतीय क्रिकेट के भविष्य माने जा रहे थे लेकिन ये टैलेंटेड बल्लेबाज तेजी से अर्श से फर्श पर आया और अब महज 28 की उम्र में ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.


     उनमुक्त चंद ने भारत में काफी क्रिकेट खेला है. इस बल्लेबाज ने 67 फर्स्ट क्लास मैचों में 31.57 की औसत से 3379 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से कुल 8 छक्के निकले. लिस्ट ए क्रिकेट में उनमुक्त चंद ने 41.33 की औसत से 4505 रन बनाए और इस फॉर्मेट में उन्होंने 7 शतक लगाए. उनमुक्त चंद ने टी20 क्रिकेट में भी 3 शतक जड़े. हालांकि उनका औसत महज 22.35 रहा.


     उनमुक्त चंद ने 6 सालों तक आईपीएल भी खेला. वो मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे. आईपीएल में उन्होंने 21 मैचों में महज 15 की औसत से 300 रन ही बनाए और उनके बल्ले से महज एक अर्धशतक निकला. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनमुक्त ने दिल्ली के अलावा उत्तराखंड का भी प्रतिनिधित्व किया. हालांकि भारत में उन्हें अपने भविष्य के लिए कुछ सही नजर नहीं आ रहा था इसलिए अब उन्होंने विदेशी लीग्स का रुख किया है.