News from - Pappu Lal Keer
भीलवाड़ा। पंडेर उप तहसील के जामोली गांव के पास व बनास नदी के किनारे समीप प्राचीन कम से कम 100 साल पुराना शिव मंदिर आजकल सुर्खियों में बना हुआ. क्योंकि एक तरफ तो सावन का महीना, दूसरी तरफ हरियाली. अमावस जहां लोग दूर-दूर से पिकनिक मनाते आते हैं, लगता है लोगों का ताता सा बना हुआ. जहां काला दाता महादेव के दर्शन कर लोग अपनी इच्छाएं पूर्ण करते हैं, वहीं दूसरी और वहां पर आनंदित हो जाते हैं. जहाजपुर ही नहीं काला दाता महादेव के मंदिर में दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं तथा पिकनिक मनाते हैं.
मंदिर के पुजारी नंदलाल वैष्णव का कहना है कि सावन के महीने में मंदिर को रोज फूल मालाओं से सजाया जाता है विशेषकर हर सोमवार को मंदिर में गुब्बारे, फूल माला, रंग बिरंगे फूल आदि से मंदिर को सजाया जाता है तथा मात्र 250 रुपए में विधि विधान से महा अभिषेक पंडित के द्वारा करवाया जाता है. पुजारी का कहना है कि हर सोमवार को यहां पर भक्तों की भीड़ लगी रहती है. शंकर भगवान के दर्शन करके अपनी इच्छाएं पूरी करते हैं.
पास में ही गणेश मंदिर का निर्माण चल रहा है. कम से कम 5 फीट की गणेश मूर्ति का काम शुरू हो चुका. बहुत ही जल्दी गणेश मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. गणेश जी की स्थापना बहुत ही जल्दी की जाएगी. जो भी गणेश जी मंदिर निर्माण में अपना सहयोग दे सकते हैं, वह पुजारी नंदलाल वैष्णव से मिलने की बात कही है. इस मौके पर प्रभु लाल धाकड़ रघुनाथपुरा, निर्मल जैन, देवी लाल कीर, राजकुमार धाकड़, जितेंद्र सिंह राणावत, सोहन लाल धाकड़, सोजी राम मीणाआदि शंकर भगवान के दर्शन किए, मंदिर विकास की सराहना की है.