श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा काकरोली - मास खमण तपस्या कर जैन शासन की प्रभावना की

News from - Pappu Lal Keer 

     कांकरोली। महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री संजय कुमार जी के सानिध्य में केलवा प्रवासी गौतम बोहरा ने 30 दिन की निराहार तपस्या कर जैन शासन तेरापंथ धर्म संघ की प्रभावना की । इस अवसर पर मुनि सिद्ध प्रज्ञ जी ने कहा तपस्या साधना का शक्तिशाली साधन है।

     तपस्या के माध्यम से जहां एक और भाई गौतम बोहरा ने जैन शासन की प्रभावना की वहीं दूसरी ओर अपने कुल का नाम रोशन किया। तपस्या में तप ब बढ़े किंतु स्थापना बढ़े उद्बोधन प्रदान करते हुए मुनि श्री प्रकाश कुमार जी ने कहा आज के इस भौतिकता के युग में जहां एक और व्यक्ति एक घंटा भी भूखा रहना मुश्किल समझता है। ऐसी स्थिति में 30 दिन तक बिना खाए रहना बहुत बड़ा आश्चर्य है। यह तपस्या मनोबल आत्म बल एवं प्रेरणा से होती है। संबोधन प्रदान करते हुए मुनि श्री संजय कुमार जी स्वामी ने कहा इस जवानी की अवस्था में इतनी बड़ी तपस्या करके गौतम बोहरा ने अद्भुत काम किया। बहुत बड़ी बात है इस अवसर पर तेरापंथ सभा कांकरोली की ओर से तपस्वी भाई गौतम बोहरा का स्वागत किया गया।

     स्वागत की रस्म में श्रीमती मधु चोर्डिया ज्योत्सना पोखरना तथा नीलम बापना आदि ने गीतिका प्रस्तुत की और सभा की ओर से तपस्वी भाई का साहित्य एवं शॉल ओढ़ाकर तपस्वी का तप अभिनंदन किया गया ।कार्यक्रम का सफल संचालन  तेरापंथ सभा के अध्यक्ष  प्रकाश सोनी ने तपस्वी भाई का शब्दों के द्वारा अभिनंदन किया गया  और अनुमोदना करते हुए महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए । सभा के कोषाध्यक्ष बाबूलाल एवं उपाध्यक्ष पारस पितलिया ने तपस्वी का सम्मान किया। इस अवसर पर अनेक श्रावक श्राविकाए उपस्थित थे.