इसी थाने में "भगतसिंह" को आजादी आन्दोलन में भाग लेने पर बन्द रखा था - रामपाल जाट

News from - रामेश्वर प्रसाद चौधरी (प्रदेशाध्यक्ष-युवा किसान महापंचायत)

     नई दिल्ली - किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने बताया कि जिस थाने में भगतसिंह को आजादी के आन्दोलन में भाग लेने पर बन्द रखा गया था. उसी संसद मार्ग थाने में हम सत्याग्रहीयों, न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग करने वाले किसानों को निरूद्ध रखा जाता हैं.


     न्यूनतम समर्थन मूल्य को संसद में गारंटीड कानून बनाने को लेकर जंतर-मंतर के लिए जयपुर से निकलें हुए 254 दिन हों गये। जंतर-मंतर पर सत्याग्रह शुरू होने बाद 35 दिनो में से 34 दिनों तक लगातार संसद मार्ग थाने में निरूद्ध रखा जाता है। 

इसी थाने में "भगतसिंह" को आजादी आन्दोलन में भाग लेने पर बन्द रखा था

     सत्याग्रह शूरू करनें वालें किसानों को 6 जुलाई 2021 से किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी कानून बनाने का मांग को लेकर सत्याग्रह करनें वालें किसानों को भी इसी थाने में निरूद्ध रखने का क्रम जारी रखा हुआ है।

     जिनमें किसान महापंचायत के प्रदेशाध्यक्ष मुसुद्दीलाल यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष छीतर लाल गुर्जर हरियाणा से इन्द्रजीत नेहरा, युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी, प्रचार- प्रसार मिश्रीलाल गुर्जर, प्रदेश मंत्री बत्तीलाल बैरवा, दूदू विधानसभा अध्यक्ष हरजीराम घटाला जयपुर से हनुमान बिजारणियां.