उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के घटते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने दी कुछ रियायतें

उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)

     उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के अंदर कोरोना वायरस के घटते संक्रमण को देखते हुए नियमों में कुछ रियायतें दी हैं. जिसमें खुले स्थान पर शादी समारोह में अधिकतम 100 व्यक्तियों की एक साथ इकट्ठा होने नियम में रियायत दी गई है. अब किसी भी समारोह में खुले स्थान का जितना भी क्षेत्रफल है, उस हिसाब से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए व्यक्ति समारोह शामिल हो सकते हैं लेकिन सरकार ने इस संबंध में यह भी बताया कि समारोह स्थल के प्रवेश द्वार पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करनी होगी। गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश सरकार की तरफ से बंद स्थलों पर होने वाले किसी भी समारोह में अभी भी अधिकतम 100 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति है. अतः उक्त संबंध में छूट सिर्फ खुले स्थानों में होने वाले समारोह के संबंध में दी गई है। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोनावायरस के घटते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार साप्ताहिक बंदी पहले ही खत्म कर चुकी है।

(फोटो: 'जनता दर्शन' के तहत अपने सरकारी आवास पर आम जन की समस्या सुनते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री)
     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दूसरे राज्य से उत्तर प्रदेश में आने वाले यात्रियों की कोविड  जांच अवश्य हो क्योंकि प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण कम जरूर हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ है। प्रदेश में अभी भी कोरोनावायरस के संक्रमण से उभरने की रिकवरी दर 98.7% बनी हुई है। कोविड काल में अहम भूमिका निभाने वाली प्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रदेश सरकार की ओर से स्मार्ट फोन में मिलेंगे. इन कार्यकर्ताओं को प्रदेश सरकार की ओर से 1 लाख 23 हजार स्मार्टफोन वितरण किए जाएंगे।

     प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में पिछले दिवस अहम  बदलाव देखने के लिए मिला. मंत्रिमंडल में 7 नए चेहरों को शामिल किया गया है जिसमें जतिन प्रसाद ने कैबिनेट मंत्री के रूप में व पलटू राम, धर्मवीर प्रजापति, संगीता बलवंत, छत्रपाल गंगवार, संजीव कुमार गोंड और दिनेश खटिक ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।