दीपशिखा कला संस्थान एवं यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित

 News from - UOT desk 

जूनियर्स ने जाना कॉलेज कल्चर 

    जयपुर। दीपशिखा कला संस्थान एवं यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को सत्र 2021-22 की  शुरुआत के अवसर पर आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम में नए बच्चों ने कॉलेज के कल्चर की जानकारी ली। यूजी के विभिन्न कोर्सेज के फस्र्ट ईयर के बच्चों कॉलेज के बारे में जानकारी दी गई. कॉलेज की विभिन्न सेल से अवगत करवाया गया। इस दौरान सीनीयर्स की ओर से विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। 

     इसमें फ्रेशर्स के लिए वेलकम डांस एवं सरस्वती वंदना के साथ ही सीनीयर्स ने भविष्य की चुनौतियों पर नाटक भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान सीनीयर्स ने जूनियर्स को चॉकलेट खिलाकर मुंह मीठा करवाया तथा पहले दिन की शुरूआत को खुशनुमा एवं यादगार बना दिया। 

     इस दौरान मैनेजमेंट की ओर से फैकल्टी मेम्बर्स के लिए गेम्स की भी व्यवस्था की गई। कॉलेज प्रबंधन ने अपने स्पीच में नए बच्चों को संबोधित करते हुए कॉलेज के बारे में जानकारी दी। कॉलेज के चेयरपर्सन प्रेम सुराणा ने स्टूडेंट्स को विभिन्न सेल्स मसलन एंटी रैगिंग सेल तथा इसके मेम्बर्स, वीमन सेल एवं मेम्बर्स, कल्चरल सेल, एनएसएस, ग्रीवेंस सेल आदि के बारे में बताया। 

     कॉलेज के वाइस चेयरपर्सन डॉ. अंशु सुराणा ने स्पीच में बच्चों को पहले ही दिन से पूरी एनर्जी के साथ अपने लक्ष्य के लिए जुट जाने को कहा। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की ओर से बच्चों केा कोचिंग एप्प भी उपलब्ध करवाई जा रही है इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राज्य सेंटर फॉर एन्टरप्रेन्योरशिप के डॉ. अनुराग शर्मा, रील के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. ए के जैन, बिजनेस पर्सन सुरेन्द्र बरडिया ने भी स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए उन्हें किसी भी लक्ष्य को दृढ निश्चय के सहारे प्राप्त करने की बात कही।