उत्तर प्रदेश संवादाता (राहुल वैश्य)
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से उत्तर भारत में ठंड का आगाज हो चुका है, जिसका असर लोगों के जनजीवन पर देखा जा रहा है। लगातार 48 घंटे से हो रही बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है और मौसम भी शीतकालीन हो चुका है। लोगों ने घरों में पंखे कूलर बंद कर दिए हैं और यहां तक कि हल्के गर्म कपड़ों को भी पहनना शुरू कर दिया है लेकिन इस बेमौसम बारिश से किसानों का नुकसान अत्यधिक हुआ है, खासतौर से किसानों की धान की फसल खेतों में खड़ी हुई थी जो इस बेमौसम वर्षा के कारण पूरी तरीके से भीग चुकी है।
(फोटो: उत्तर भारत में बेमौसम हुई बारिश से किसानों के धान की फसल चौपट हुई) |
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के माध्यम से मीडिया को जानकारी दी कि अब तक उत्तर प्रदेश में 12 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन का सुरक्षा कवच प्रदेशवासियों को उपलब्ध कराया जा चुका है जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
इधर गोरखपुर में कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या का अब SIT जल्दी ही क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी। एसआईटी ने इस मुकदमे से जुड़े 22 गवाहों को शहर ना छोड़ने के निर्देश दिए हैं। एसआईटी ने इस मुकदमे में होटल कर्मियों और संबंधित थाने के सिपाहियों को महत्वपूर्ण गवाह बनाया है। उत्तर प्रदेश में चर्चित रहे तिकुनिया हत्याकांड में पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी। तिकुनिया हत्याकांड में किसानों को कुचलने वाले जीप में सवार सुमित जायसवाल और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों की माने तो सुमित किसानों को कुचलने वाली थार जीप में सवार था और भागते समय उसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इधर लखनऊ विधानसभा का सत्र शोक प्रस्ताव से शुरू हुआ इस शोक प्रस्ताव में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को सदन के सदस्यों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।