news candidate सत्यनारायण सिंह
राजस्थान प्रदेश के सभी किसान भाईयों को सचित किया जाता है कि राजस्थान में मोटे अनाज बाजरा व मक्का की खरीद न्यूनतम समर्थन मुल्य पर शुरू करने की मांग को लेकर प्रत्येक जिले से मुख्यमंत्री के नाम ग्यापन प्रेषित करें तथा इस मांग को लेकर दिनांक 9 नवबंर को जयपुर विधानसभा पर होने वाले किसान महापंचायत के बैनर तले होने वाले प्रदर्शन मे अवश्य भाग ले । प्रदर्शन का नेतृत्व राष्टीय अध्यक्ष रामपाल जाट करेगें ।