News from - MJRP office
हजारों स्टूडेंट्स व फेकल्टी मैंबर्स ने खनकाए डांडिया
बेस्ट परफॉर्मर ग्रुप्स को मिले नकद पुरस्कार
जयपुर। ‘ओढनी ओढूं तो उड़ उड़ जाय, ढोलीड़ा ढोल बाजे रे, पंछीड़ा ओ पंछीड़ा, नगाड़े संग ढोल बाजे... सरीखे बॉलीवुड गीतों पर खनकते डांडियों के साथ झूमते स्टूडेंट्स और फैकल्टी मेम्बर्स। मौका था महात्मा ज्योतिराव फुले विश्वविद्यालय जयपुर में गुरुवार को नवरात्र के उपलक्ष्य में आयोजित ‘मस्ती भरे रंग, गरबा के संग’ डांडिया कार्यक्रम का। मां अंबे की आरती और पूजा-अर्चना के साथ डांडिया कार्यक्रम की रंगारंग शुरुआत हुई।
कार्यक्रम में रंग—बिरंगे परिधानों में स्टूडेंट्स ने विभिन्न फिल्मी और गुजराती गीतों पर डांडिया खनकाए और उपस्थित सभी को थिरकने को मजबूर कर दिया। धीरे—धीरे डांडिया परवान चढ़ने लगा तो हर कोई अपने अंदाज में डांडिया खेलता नजर आया। सुमधुर डांडियों की खनक से सोडाला स्थित विश्वविद्यालय परिसर गरबा के रंग से सराबोर रहा। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने जमकर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट जज मनोज सोनी और पैरा एथलेटिक खेलों में कई पदक अपने नाम कर चुकी शताब्दी अवस्थी ने दीप प्रज्वलन किया।
इस अवसर पर स्टूडेंट्स और फेकल्टी के लिए विभिन्न कॉम्पीटिशन आयोजित किए गए। कार्यक्रम में महात्मा ज्योति राव फुले विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने बेस्ट परफॉर्मर ग्रुप्स को 2100, 1100, 500 रुपए का नकद पुरस्कार दिया। डांडिया के विजेताओं में एजुकेशन डिपार्टमेंट की राखी अजमेरा प्रथम, कॉमर्स और मैनेजमेंट की श्रुति शर्मा द्वितीय और मीडिया डिपार्टमेंट की गरिमा गौर तृतीय स्थान पर रही। छात्राओं के साथ फैकल्टी मेंबर्स के लिए भी कई पुरस्कार रखे गए।