उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य)
जिला आजमगढ़ में स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास गृह मंत्री अमित शाह के हाथों किया गया। यह स्टेट यूनिवर्सिटी 49.42 एकड़ में विस्तृत है और इसके निर्माण में कुल लागत 108 करोड रुपए की आएगी।
(फोटोः लखनऊ में वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करते देश के स्वास्थ्य मंत्री) |
देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख ने लखनऊ में वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया, टीकाकरण की प्रगति को देखते हुए उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया साथ ही 'हर घर में दस्तक' कार्यक्रम के तहत ग्रामीण वासियों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया।
जिला मेरठ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया।जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनसभा में मौजूद टोक्यो पैरालंपिक में प्रतिभाग करके आए देश के खिलाड़ियों को मैं नमन करता हूं इसके साथ उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक में जितने भी प्रशिक्षक गये थे उन सभी को 10 लाख की राशि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी। गौरतलब है कि मेरठ में एक खेल यूनिवर्सिटी भी निर्माणाधीन है जिसका नामांकरण हॉकी के स्टार प्लेयर मेजर ध्यान चंद्र जी के नाम पर किया गया है।
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में जांच की प्रगति पर सुप्रीम कोर्ट ने असंतोष जाहिर किया है। सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में जांच की निगरानी किसी उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश से दैनिक आधार पर कराने का सुझाव पर शीर्ष न्यायालय को अवगत कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को 15 नवंबर तक का समय दिया है। गौरतलब है कि लखीमपुर हिंसा मामले में 3 अक्टूबर को 4 किसान सहित 8 लोगों की मौत हो गई थी।
उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों की सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है जबकि उपमुख्यमंत्री है दिनेश शर्मा को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।
जीका वायरस प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपने पैर पसार रहा है कन्नौज और कानपुर में जीका वायरस से पीड़ित 105 मरीज मिलने के बाद अब लखनऊ में भी जीका वायरस से पीड़ित 2 मरीजों की पुष्टि हुई है।