दीपोत्सव पर गुलाबी नगर रोशनी से नहाया
     जयपुर। गुलाबी नगर की दिवाली दुनिया भर में मशहूर है. देश ही नहीं विदेशों से भी सैलानी नगर की दीवाली का त्यौहार मनाने यहाँ आते हैं. यहाँ की रौशनी देखने लायक होती है, जो पर्यटकों का मन मोह लेती है. हर तरफ उल्लास का माहौल होता है. हर वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी इस त्यौहार को आनंद पूर्वक मनाया जा रहा है. ये त्यौहार यहाँ पर 5 दिन तक मनाया जाता है. धनतेरस, छोटी दिवाली / नर्क चौदस, दीवाली, गोवर्धन फिर भाई दूज पर इस त्यौहार का समापन होता है.

     दिवाली की पूर्व संध्या पर रौशनी से नहाया जयपुर शहर. सधन्यवाद रूप में वीडियो प्राप्त हुआ राजेंद्र स्वामी से.