News from - गोपाल सैणी (कार्यालय सचिव-किसान महापंचायत)
जयपुर. आज किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट की अध्यक्षता में सेंट्रल पार्क, जयपुर में किसानों की अनौपचारिक मीटिंग हुई। आज ही के दिन 28.11.2020 को राजस्थान के किसानों ने "किसान विरोधी तीनों कानूनों को वापस लो और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी का कानून बनाओ" को लेकर आंदोलन शुरू किया और NH8 शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसान महापंचायत की अगुवाई में पड़ाव डालकर संघर्ष का आगाज किया। आंदोलन की वर्षगांठ के अवसर पर समीक्षा और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून कानून बने इसके लिए आगे के संघर्ष की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
जानकारी देते हुए प्रदेश मंत्री बत्ती लाल बेरवा ने बताया कि इस बैठक में राजस्थान के के जिलों के कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर सभी किसानों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि जब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य की प्राप्ति नहीं होगी तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
इसमें राजस्थान टीम के मोहम्मद अकबर खान राष्ट्रीय महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष मुसद्दी लाल यादव, प्रदेश मंत्री बत्ती लाल बेरवा, प्रदेश मंत्री रतन खोखर, प्रदेश युवा महामंत्री एडवोकेट पिंटू यादव, जयपुर जिला महामंत्री नंदलाल मीणा, दूदू तहसील अध्यक्ष बलदेव महरिया, दूदू विधानसभा अध्यक्ष रामगोपाल नेकाड़ी, अलवर जिला महामंत्री हवा सिंह, पुरुषोत्तम मेघवाल, लक्ष्मी नारायण मीणा, जगदीश पालीवाल, बंशीलाल, जीवलाल, गोपी लाल जाट, सीताराम खादवाल, मोजमाबाद अध्यक्ष रामेश्वर बुरड़क, पीर मोहम्मद दूदू, जावेद खान टॉक, नारायण जाट झाग, रामकिशन स्याक दूदू, स्योचंद्र चौधरी रामपुर अलवर आदि किसान उपस्थित रहे।
इन सभी किसानों ने एकमत होकर प्रस्ताव पारित किया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनने तक हमारा संघर्ष सत्य शांति अहिंसा के आधार पर सत्याग्रह के रूप में ही किया जाएगा।