भारतीय टीम ने 8वीं बार जीता एशिया कप

ASIA CUP

5वीं बार फाइनल में श्रीलंका को हराया

     दुबई . भारतीय अंडर-19 टीम ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीता है. शुक्रवार को खेले गए फाइनल में टीम ने श्रीलंका को डकवर्थ लुईस नियम से 9 विकेट से हराया. श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 106 रन बनाए. लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से भारतीय टीम को 102 रन का लक्ष्य मिला. भारत ने लक्ष्य को 21.3 ओवर में एक विकेट पर हासिल कर लिया. मैच में बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 8 ओवर में सिर्फ 11 रन दिए और 3 विकेट भी झटके. ऑफ स्पिनर कौशल तांबे ने भी 2 विकेट झटके. इससे पहले टीम ने सेमीफाइल में बांग्लदेश को हराया. वहीं श्रीलंका की टीम पाकिस्तान को हराकर खिताबी दौर में पहुंची थी. बारिश के कारण मैच को 38-38 ओवर का कर दिया गया था.

     लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय अंडर-19 की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. ओपनर बल्लेबाज हरनूर सिंह सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टीम ने 8 रन पर पहला विकेट खोया. इसके बाद अंगक्रिश रघुवंशी (56*) और शेख रशीद (31*) ने टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया. अंगक्रिश ने 67 गेंद का सामना किया. 7 चौक जड़े. वहीं रशीद ने 49 गेंद पर 2 चौके लगाए.

     मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 47 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. श्रीलंका का स्कोर जब 33 ओवर में 7 विकेट पर 74 रन था. इसके बाद बारिश आ गई. इस कारण खेल घंटों तक रूका रहा. इसके बाद जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो इसे 38-38 ओवर का कर दिया गया. श्रीलंका की ओर से 6 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. 10वें नंबर के बल्लेबाज यासिरो रोड्रिगो ने सबसे अधिक नाबाद 19 रन बनाए.

      यह टूर्नामेंट का 9वां सीजन है. भारतीय अंडर-19 टीम आठवीं बार फाइनल पहुंची और हर बार खिताब जीतने में सफल रही. इससे पहले 7 फाइनल की बात करें तो टीम ने 4 बार श्रीलंका को ही फाइनल में हराया है. यानी फाइनल में टीम ने 5वीं बार श्रीलंका को हराया. एक बार पाकिस्तान को और एक बार बांग्लादेश का मात दी है.