जयपुर का गांधी नगर रेलवे स्टेशन बनेगा देश का दूसरा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन

 मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी लग्जरी सुविधाएं

     जयपुर. राजस्थान के स्टेशन में भी एयरपोर्ट जैसे सुविधाएं मिलने वाली हैं. रेलवे जयपुर के गांधी नगर स्टेशन और उदयपुर स्टेशन को डवलप करेगा. गांधीनगर स्टेशन का पूरा लुक बदलने वाला है. एंट्री और एग्जिट गेट भी बदले जाएंगे. राजस्थान दौरे पर आए रेलमंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव ने बताया था कि रेलवे राजस्‍थान के 8 स्‍टेशनों का पुनर्व‍िकास करेगा. इससे राजस्थान में टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा, तो वहीं यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं भी मिलेंगी.

     रेलवे का कहना है कि इस प्रोजेक्ट को 2023 का पूरा कर लिया जाएगा. माना जा रहा है कि इस योजना में 150 करोड़ खर्च किए जाएंगे. फिलहाल इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया गया है. मध्य प्रदेश के रानी कमलापति स्टेशन के बाद अब रेलवे जयपुर मंडल के गांधीनगर स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने जा रहा है. जल्द उदयपुर स्टेशन को भी पीपीपी मोड पर विकसित किया जा सकता है. पहले रेलवे ने स्टेशन को विकसित करने की जिम्मेदारी पीएसयू इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (आईआरएसडीसी) के पास थी. अब आईआरएसडीसी को भंग कर दिया गया है. अब उदयपुर स्टेशन के साथ गांधीनगर स्टेशन को भी जोनल रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग द्वारा डेवलप किया जाएगा.