आयुष अस्पतालों के ओपीडी समय से सरकार ने हटाया एक घण्टे का लन्च ब्रेक

 News from - रतन कुमार प्रजापति

अब मेडिकल विभाग की भांति ही चलेगी, आयुष अस्पतालों की ओपीडी 

राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा विगत एक वर्ष से लगातार किये जा रहे थे प्रयास 

प्रदेश संयोजक गिरिराज शर्मा, धर्मेंद्र फोगाट ने आयुर्वेद मंत्री सहित विभाग के अफसरों का जताया आभार 

     जयपुर। राज्य सरकार के निर्देश पर आयुष चिकित्सा विभाग के उप शासन सचिव द्वारा बुधवार को आयुष अस्पतालों के ओपीडी समय में तब्दीली करते हुए, 1 घंटे का लंच ब्रेक हटाकर अस्पतालों का ओपीडी समय मेडिकल चिकित्सा विभाग की भाँती एक पारी में करने के आदेश जारी कर दिया। आखिरकार राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा आयुष अस्पतालों की ओपीडी समय से 1 घंटे के लंच ब्रेक को हटाने की विगत एक वर्ष से की जा रही मांग पर आज सरकार ने मुहर लगा दी.

     संघर्ष समिति के प्रदेश प्रवक्ता रतन कुमार प्रजापति ने इसे आयुष नर्सेज की सबसे बड़ी जीत बताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, आयुर्वेद मंत्री डॉ सुभाष चंद्र गर्ग सहित विभाग के प्रमुख शासन सचिव विनीता श्रीवास्तव, उप शासन सचिव रामानंद शर्मा का आभार जताते हुए इसे जनहित में एक अच्छा कदम बताया !

अब एक पारी में खुलेंगे आयुष अस्पताल

     राज्य सरकार के आदेशानुसार अब आयुष अस्पतालों की ओपीडी का समय शीतकालीन में 1 अक्टूबर से लेकर 31 मार्च तक प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक. राजकीय अवकाश में प्रातः 9:00 से 11:00 तक (2 घंटे) तथा ग्रीष्मकालीन समय में प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक तथा राजकीय अवकाश में प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक (2 घंटे) निर्धारित किया गया है।