News from - महावीर शर्मा
जयपुर , 10 दिसंबर से प्रशासन गांव के संघ अभियान का बहिष्कार कर रहे ग्राम विकास अधिकारियो ने लगातार तीन दिन तक चली उच्च स्तरीय वार्ताओं के बाद अंततः 11 दिसंबर को ग्रामीण विकास एवम पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा के हस्तक्षेप तथा मंत्री के हस्ताक्षरित लिखित समझौते के बाद आंदोलन को स्थगित करने के निर्णय किया।
पंचायती राज मंत्री मीणा ने ग्राम विकास अधिकारियो की मांगो को जायज मानते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय , वित्त विभाग एवम विभागीय अधिकारियों से दो दौर की वार्ता के बाद लिखित समझोता करतें हुए शीघ्र आदेश जारी करवाने का आश्वासन दिया तथा ग्राम विकास अधिकारियो से जनहित में प्रशासन गांव के संघ अभियान में दायित्व निर्वहन की अपील की जिस पर ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर शर्मा के नेतृत्व में उपस्थित प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री में पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए आंदोलन स्थगित करने का निर्णय किया।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय, माननीय मंत्री महोदय, मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियो तथा विभाग के अधिकारियो का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
*इन मांगो पर हुआ समझौता*
1:–ग्राम विकास अधिकारियों के अंतर जिला स्थानांतरण के लिए एक बारीय शिथीलन प्रदान करना।
2:–ग्राम विकास अधिकारी के पदोन्नति पद सहायक विकास अधिकारी के 1: 4 में 671 नए पदों का सृजन करना।
3:–ग्राम विकास अधिकारियों की सेवा संतोषजनक प्रमाण पत्र से लंबित पदोन्नतियां करना।
4– सेवानिवृत्त ग्राम विकास अधिकारियों के 250 पेंशन प्रकरणों के निस्तारण के लिए आर्डर इन रैम जारी करना ।
5:–ग्राम विकास अधिकारियों की प्रक्रियाधीन भर्ती में एक हजार नवीन पद जोड़ना।