प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर को दी मेट्रो रेल की सौगात

उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य)

     कानपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कानपुर को मेट्रो रेल की सौगात दी। अब प्रदेश के 5 शहरों में मेट्रो रेल का संचालन हो रहा है। उत्तर प्रदेश में यह पांच शहर इस प्रकार हैं: नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ और कानपुर। इसके साथ ही गोरखपुर, वनारस, प्रयागराज और मेरठ में मेट्रो रेल परियोजना का डीपीआर भी तेजी से प्रगति कर रहा है। फिलहाल कानपुर में मेट्रो रेल अभी 9 किलोमीटर तक दौड़ेगी. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक मेट्रो संचालन करने वाला प्रदेश बन चुका है। गौरतलब है कि 1100 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम सेक्शन का लोकार्पण मंगलवार को हुआ।

(फोटो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर को दी मेट्रो रेल की सौगात देते हुए)
     कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम सेक्शन लोकार्पण के साथ प्रधानमंत्री ने मंगलवार को बीना-पनकी पाइपलाइन परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित किया।

     उत्तर प्रदेश की तरह उत्तराखंड में भी कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की संक्रमण क्षमता को देखते हुए नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। यह नाइट कर्फ्यू रात के 11:00 बजे से लेकर प्रात 5:00 बजे तक रहेगा। इस दौरान जरूरी आवश्यक सेवाओं की आवाजाही जारी रहेगी। गौरतलब है कि इसी तरह का नाइट कर्फ्यू उत्तर प्रदेश में भी जारी है और प्रशासन इसको लागू कराने के लिए रात में फ्लैग मार्च भी कर रहा है। 

     प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस प्रशासन ने हजरतगंज के आसपास फ्लैग मार्च करते हुए माइक के माध्यम से जनता को नाइट कर्फ्यू के बारे में अवगत कराया और मास्क पहने रखने की अपील की। उत्तराखंड के चमोली जिले में प्रातःकाल हिमपात हुआ, इस हिमपात के कारण उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। शीतलहर को देखते हुए प्रशासन जगह-जगह अलाव की व्यवस्था कर रहा है।

(दार्जिलिंग की खूबसूरत वादियों का दृश्य)