देशभर में हालात बिगड़ते जा रहे है, सरकारें अभी तक केवल विचारों में जुटी है, तत्काल सख्त कदम नही उठाये तो बुरे परिणाम भुगतने होंगे
(अभिषेक जैन बिट्टू) |
अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि आज देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे है हालात बिगड़ते जा रहे है किंतु केंद्र और राज्य सरकारें एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ने में कोई कसर ना रह जाये उन योजनाओं पर विचार विमर्श करने में जुटे है। अगर ओमिक्रोन को गंभीरता से नही लिया गया और समय रहते सख्त कदम नही उठाये गए तो पहली और दूसरी लहर की तरह बुरे परिणाम देश की आमजन को भोगने पड़ेंगे।
जनता से अपील, भीड़-भाड़ में ना रहे, बिना मास्क कही भी ना जावें
अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार जल्द ही कोई सख्त कदम उठाएगी किन्तु देश और प्रदेश की जनता से भी अपील करना चाहेंगे कि वह भी अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी पालन करे और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बिल्कुल दूरी बनाकर रखे और अपने परिचितों को भी भीड़-भाड़ में जाने से रोके। इसके अतिरिक्त घर से बाहर कही भी जावें तो बिना मास्क बिल्कुल भी ना निकले। दो गज की दूरी बनाकर रहे एवं अपने आपको सेनेटाइज करते रहे। छोटी से छोटी सतर्कता बरतते हुए हम एक-दूसरे को सुरक्षित रख सकते है और नए वेरिएंट को बढ़ने से रोक सकते है। एक छोटी सी लापरवाही अनगिनत जिंदगियों को खतरे में डाल सकती है। इसलिए हमें केवल सरकारों के भरोसे ना रहकर खुद भी जिम्मेदारियों का पालन करते हुए सरकारों का साथ देना है।