लोकसभा अध्यक्ष बिरला व किसान नेता कमलेंद्र हाड़ा के जन्मदिन पर रक्तदान व नेत्र चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

     रावतभाटा / जयपुर. दिनांक 04/12/21 लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व किसान नेता कमलेंद्र सिंह हाड़ा के जन्मदिवस के अवसर पर कोटा बैरियल चौराहे पर रक्तदान शिविर व नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जहां मां भारती की तस्वीर की पूजा अर्चना करके बुजुर्ग व्यक्तियों द्वारा शिविर का शुभारम्भ किया गया | रामविलास लोधा ने बताया की हर वर्ष की भांति इस बार भी  रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जहां 322 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया व नेत्र चिकित्सा शिविर में 530 लोगो ने भाग लिया.

     जिसमे कृष्णा रोटरी ब्लड बैंक के तत्वाधान में  प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक रक्तदान शिविर व प्रातः 11 बजे से सांय 5 बजे तक बिरला आई हॉस्पिटल के तत्वाधान में नेत्र चिकित्सा शिविर का अयोजन किया गया | इस दौरान बच्चो, बुजुर्ग व युवा साथियों ने बड़ी संख्या में रक्तदान व नेत्र चिकित्सा शिविर में उमंग के साथ भाग लिया ! इस दौरान रावतभाटा के इतिहास में पहली बार सामाजिक मिशाल पेश करते हुए नव विवाहित दंपति रवि राठौर व कृति राठौर ने रक्तदान किया.

     यह रक्त थेलेसिमिया जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों के काम आएगा व नेत्र चिकित्सा शिविर में मोतियाबिंद से पीड़ित लोगो का निशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा.

     कार्यक्रम में कई सामाजिक वर्गो व संगठनों ने पधार कर किसान नेता कमलेंद्र सिंह हाड़ा का स्वागत किया जिसमे पेंशनर समाज संगठन, शिक्षक संघ, क्षत्रिय समाज, रावत समाज, अल्पसंख्यक समाज, महिला मंडल, वाल्मीकि समाज, धाकड़ समाज,मोटर मार्केट व्यापार संघ आदि ने स्वागत किया . कार्यक्रम के दौरान युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला जहां युवाओं ने कमलेंद्र सिंह हाड़ा के फोटो की टीशर्ट प्रिंट करा बड़ी संख्या में रक्तदान किया. शिविर के दौरान ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाते हुए तेजा कहार द्वारा 53वी बार, चंद्रसिंह भाटी द्वारा 42वी बार, अकील अहमद द्वारा 22वी बार व मोहन सिंह रावत द्वारा 21वी बालू बंजारा द्वारा 35 बार, इजलाल अहमद द्वारा 29 बार रक्तदान किया गया व रावतभाटा की पहली महिला कंडक्टर लीला मीणा आदि ने रक्तदान किया.

     उसके उपरांत किसान नेता कमलेंद्र सिंह हाड़ा ने प्राचीन बाडौली मंदिर स्थित घटेश्वर महादेव पर पूजा अर्चना कर वानरों को फल वितरित किए तत्पश्चात सुप्रसिद्ध चारभुजानाथ मंदिर में दर्शन बच्चो को प्रसादी वितरित किए. कार्यक्रम के दौरान पूर्व रेवेन्यू इंस्पेक्टर पृथ्वीराज सोनी, भैरूसिंह रावत, लोकेंद्र सिंह, सिद्धार्थ सिंह , सुनील सोनी, प्रमोद शर्मा, पप्पू मराठा, शांति बंजारा, वंदना गहलोत, वंदना चौहान आदि ने सरोपा बांध और प्रतीक चिह्न देकर किसान नेता हाड़ा का स्वागत किया.

     इस दौरान बिरला आई हॉस्पिटल के निदेशक डॉ शैलेंद्र बिरला की टीम में नेत्र सहायक हेमराज लोधा, सहायक प्रेम रावल और धर्मेंद्र मिश्रा एव कृष्णा रोटरी ब्लड बैंक के डॉ सौरभ गुप्ता जी की टीम द्वारा  सेवा दी गई. इस दौरान भाजपा के पूर्व ग्रामीण मंडल महामंत्री रामस्वरूप गौड़,पूर्व ग्रामीण, पूर्व सरपंच कालीबाई मीणा, पूर्व ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष भगवान जी गौड़, पूर्व ग्रामीण मंडल महामंत्री दिनेश जी जैन, पूर्व नगर अध्यक्ष राजकुमार वधवा, पार्षद किशन चारण, पार्षद मनीष गिरी, बालकिशन गुलाटी, रामकुमार मीणा, नगर उपाध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, युवा मोर्चा महामंत्री रौनक चौधरी,पूर्व अल्पसंख्यक मोर्चा नगर अध्यक्ष गुलजार भाई.

     समाजसेवी संजय जैन, पूर्व  व्यापार संघ अध्यक्ष जाकिर हुसैन भाटी, एडवोकेट प्रदीप बिल्लू, बलवीर सिंह , जयदीप बिल्लू, अर्जुन सिंह  सेवा भारती के मनोज मलिक, दिनेश मलिक, विश्व हिंदू परिषद के नरेन्द्र नाथ, मनोज लाड़, मुकेश कसेरा, बजरंग दल के आकाश जैन, ओमप्रकाश कहार, प्रवीण लाड़, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बंटी मेवाड़ा,शायर हनीफ खान,  समाजसेवी सिद्धार्थ सिंह पवार, पूर्व सरपंच मोड़ सिंह , सुरेश सोनी, मोटर मार्केट व्यापार संघ के गोविंद गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता, लाल सिंह,भैरू सिंह रावत, हरीश वधवा, चेतन पारेता, लोकेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, विष्णु राठौर, ईश्वर डीडवानिया, रविप्रताप सिंह गौड़,विष्णु मीणा, बसंत गवारिया, सरदार हिम्मत सिंह जी वंदना चौहान, नेमीचंद ओड, भागीरथ राठौर, कुंजबिहारी मीना, शंकर बुनकर, रणजीत सिंह, विशाल बंजारा, पप्पू मराठा, प्रमोद शर्मा, कुशचंद्र गौड़, रजनीकांत गौड़, सुमित रावत, छात्र नेता राहुल चौधरी,शिव बोरीवाल, चेनसिंह, बबलू सिंह, सुरेश आदि कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.