गुरुग्राम में नमाज पर CM मनोहर लाल खट्टर का रुख सख्त
गुरुग्राम. गुरुग्राम में अब सार्वजनिक जगहों पर नमाज नहीं होगी. इसके लिए आदेश पहले ही आ चुके हैं. आज यानि शुक्रवार को जुमे की नमाज होती है. इसे लेकर 3 महीने से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था. अब इसे लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कड़ा रुख दिखाया है.
CM खट्टर ने साफ शब्दों में कहा है कि “खुले में नमाज नहीं होनी चाहिए. कोई अगर अपनी जगह पर नमाज पढ़ता है, पाठ पढ़ता है उसमें हमें कोई दिक़्क़त नहीं है. खुले में ऐसे कार्यक्रम नहीं होने चाहिए. नमाज पढ़ने की यह प्रथा जो खुले में हुई है, यह बिल्कुल भी सहन नहीं की जाएगी.”इससे पहले गुरुग्राम पुलिस उपायुक्त ने बीते सोमवार को कहा था कि मुस्लिम और हिन्दू समाज के लोगों की बैठक बुलाई गई, जिसमें कई फैसले लिए गए. अब नमाज़ का विरोध नहीं होगा. इसमें तय हुआ कि अब सार्वजनिक जगहों पर नमाज़ नहीं होगी. जुमे की नमाज़ 12 मस्जिदों में होगी. 6 सार्वजनिक जगहों पर नमाज़ पढ़ने के लिए किराया देना होगा. वक़्फ़ बोर्ड की ज़मीन उपलब्ध होते ही 6 जगहों पर नमाज़ बंद कर दी जाएगी.