विश्व के सारे समाज और संस्कृतियों का मूल आधार है मिश्रण -- समाजसेवी अरविंद चित्रांश

      खिचड़ी भोज यानी भाव का मिश्रण, पीपल, पाकड़, बरगद का मिश्रण फाइकस पौधों द्वारा पौधारोपण और कंबल वितरण के साथ खिचड़ी भोज--तमसा योगी सुनील राय

     14 जनवरी 2022। बाबा भॅवरनाथ वन एवं पुष्प वाटिका में नई ऊर्जा और मिठास का पर्व मकर संक्रांति पर पीपल, पाकड़, बरगद का मिश्रण फाइकस पौधों द्वारा पौधारोपण तथा लोटस हॉस्पिटल की तरफ से जरूरतमंदों को कंबल वितरण के साथ, खिचड़ी भोज, जनपद के सभी सम्मानित लोगों के साथ करते हुए प्रमुख समाजसेवी अरविंद चित्रांश ने कहा कि तमसा योगी सुनील राय के मार्गदर्शन और विशेष सहयोग से यह मिश्रण यानी मिलन समारोह, खिचड़ी भोज किया गया, तमसा योगी सुनील राय ने कहा कि संक्रांति का अर्थ है मिलन, जो आज बाबा भॅवरनाथ वन एवं पुष्प वाटिका में रखा गया है. संक्रांत होना ही जीवन है. आइए हम अपने जीवन में इसका आनंद उठाएं।

     इस शुभ अवसर पर जनपद के सभी समाजसेवीयों, कलाकारों, विद्वानों साहित्यकारों का मिश्रण, खिचड़ी भोज, पौधारोपण, कंबल वितरण तमसा योगी योगी सुनील राय के मार्गदर्शन में हुआ जिसमें समाजसेवी अरविंद चित्रांश, शिक्षक संघ से प्रेम कुमार राय,भास्कर राय प्राथमिक शिक्षक संघ, चित्रांश महासभा के अध्यक्ष सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ सदस्य राजेश श्रीवास्तव, तमसा परिवार के रितेश गोयल, तेज बहादुर सिंह, शैलेश कुमार, अरविंद चित्रांश, सफाई संग से गुलाब चौरसिया, वरिष्ठ समाजसेवी उमेश सिंह, शिक्षक अनिल राय, वरिष्ठ एडवोकेट प्रमोद कुमार सिंह, डा.जे पी सिंह, डा. एस के राय, प्रह्लाद श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश राय, पुर्व शासकीय अधिवक्ता, चंडिका नंदन सिंह, प्रमोद राय एडवोकेट. 


पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा आजमगढ़ पी.पी. राय, श्री कृष्ण पाल, बाबू सूरज राय, एन पी सिंह, बृजेश राय अध्यक्ष माध्यमिक संघ आजमगढ़, प्राथमिक शिक्षक संघ के अमित राय, डा.अभिषेक राय, डाक्टर गोरख राय, चन्द्रशेखर गुप्त, भारद के हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव, लालजी राय, संजय श्रीवास्तव, मनोज राय एडवोकेट, रमाकात यादव, पंकज राय, अजय गुप्ता, वशिष्ठ राय एडवोकेट, विक्रम पटेल , दिवाकर राय , अरविंद गुप्ता एडवोकेट, अम्बरीष राय, अमरनाथ राय, अशोक कुमार राय, विजय कुमार सिंह, विनोद कुमार राय, अम्बरीष कुमार पाण्डेय, अनिल राय सदर हॉस्पीटल, आशीष दुबे, सुशील राय ग्रामीण बैंक, राकेश कुमार पाण्डेय, प्रकाश राय आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।