News from - सोभाग मल जैन
आचार्य विद्या सागर महाराज के 50 वें आचार्य पदारोहण वर्ष के उपलक्ष्य में की गुरुवंदना
जयपुर। एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी मानसरोवर के एसएफएस कॉलोनी में स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के प्रांगण पर नववर्ष उपलक्ष्य में दो दिवसीय अनुष्ठान का भव्य आयोजन किया गया. जिसका निष्ठापन रविवार को श्रद्धा-भक्ति और साजों के साथ सम्पन्न हुआ। रविवार को प्रातः 6.15 मूलनायक आदिनाथ भगवान के स्वर्ण एवं रजत कलशों से कलशाभिषेक करने के पश्चात देशभर में फैल रही कोरोना महामारी से निजात दिलवाने के लिए वृहद शांतिधारा कर अष्ट द्रव्य चढ़ाए गए और जिनेन्द्र प्रभु से प्रार्थना की गई।
मन्दिर समिति अध्यक्ष केसी जैन और महामंत्री सोभागमल जैन ने बताया कि नए साल के आगाज पर जिनेन्द्र प्रभु का दो दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन मन्दिर जी प्रांगण पर किया गया था जिसमे एसएफएस कॉलोनी से जुड़े सभी समाज बन्धु और परिवारों ने तन-मन-धन के साथ सम्मिलित होकर जिनेन्द्र प्रभु की श्रद्धा-भक्ति के साथ आराधना करते हुए नए साल का आगाज किया। शनिवार को पहले दिन सायं 7 बजे से श्री विद्या सागर यात्रा संघ, मनीष चौधरी और सुश्री साक्षी जैन के निर्देशन में 48 दीपों के साथ ऋद्धि - सिद्धि मंत्रो द्वारा रचित श्री भक्तामर महानुष्ठान किया गया, जिसमें 48 पुण्यार्जक परिवारों ने संगीत आराधना के साथ अर्घ चढ़ाए।
रविवार को दूसरे दिन प्रातः 8.30 बजे से शान्तिनाथ मंडल विधान पूजन का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें 200 से अधिक श्रद्धालुओं ने विधान पूजन में भाग लेकर जिनेन्द्र अर्चना की। इससे पूर्व प्रातः 7.15 बजे समाज श्रेष्ठी प्रोफेसर इन्द्रपभ, मर्दुल, अनिका एवं राहुल जैन परिवार द्वारा ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद सौभाग्यशाली इंद्र-इंद्राणी परिवारजन श्रीमती सरोज देवी, मनोज कुमार एवं रजनीकांत लुहाड़िया परिवार द्वारा मंडल जी पर मंगल कलश स्थापित किये गए और दोपहर मध्याह 12.30 बजे से संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के 50 वें आचार्य पदारोहण वर्ष के अवसर पर गुरुवंदना एवं आचार्य श्री का गीत-संगीत के साथ भव्य पूजन किया जाएगा।
इस अवसर पर श्रीमती शिला डोडया राष्ट्रीय अध्यक्ष दिगम्बर जैन महिला महासमिति, अभिषेक जैन बिट्टू राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ, प्रमोद बाकलीवाल प्रदेश अध्यक्ष जैन युवा एकता संघ सहित एसएफएस कॉलोनी (राजावत फार्म हाउस) दिगम्बर जैन प्रबन्ध कार्यकारिणी समिति से जुड़े सभी परिवारजन, समिति पदाधिकारियों सहित महिला मंडल, युवा मंडल एवं श्री विद्या सागर यात्रा संघ के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी शामिल हुए।