राष्ट्रवादी विकास पार्टी से जुड़ कर देश के नव-निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें - डॉ. अनूप श्रीवास्तव

News from - RVP Desk

     नई दिल्ली। UP सहित, 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है. UP पर विशेष रूप से सभी राजनैतिक पार्टियां अपना दांव खेल रही है. मुख्य रूप से BJP, SP, BSP, Congress सहित सभी पार्टियाें ने UP पर शासन किया है. पर जनता का हाल जस का तस रहा है. जनता की परेशानियों को देखते हुए आम जनता में ही से डॉक्टर अनूप श्रीवास्तव,IRS, प्रधान आयुक्त, भारत सरकार (सेवानिवृत्त) सामने आये और इस द्रढ़  संकल्प के साथ राष्ट्रवादी विकास पार्टी (RVP) का गठन किया की जनता ही जनार्दन।  

( डॉ. अनूप श्रीवास्तव)
     डॉक्टर अनूप श्रीवास्तव प्रतिज्ञाबद्ध हैं कि स्थितियां चाहे कैसी भी क्यों ना हो, कितना भी विपरीत समय आजाये हमेशा जनता के सुख-दुःख में जनता के साथ ही खड़े रहेंगे. RVP की कार्यकारिणी ने उन्हें सर्व-सम्मति से अपना अध्यक्ष चुना. डॉ. श्रीवास्तव ने कहा देश के सभी नागरिक सावधान रहें- किसी भी साजिश का शिकार ना हो. जाति, धर्म, प्रांत और भाषा के नाम पर देश को खंड-खंड में बांटने के विपरीत राष्ट्रवादी विकास पार्टी उदित हुई है. जिसका कहना है - न जाति, न धर्म सबसे पहले देश हमारा, न प्रांत ना भाषा सबसे पहले देश प्यारा। राजनीति का अर्थ है राज्य संचालन की नीति निर्धारण - जिसमें सभी का कल्याण और विकास का कार्य एक सुरक्षित वातावरण में सुनिश्चित हो परंतु आज की राजनीति एक व्यवसाय बन गई है जिसका उद्देश्य सत्ता सुख और धन उपार्जन करना रह गया है।

     राष्ट्रवादी विकास पार्टी सेवा और समर्पण के भाव के साथ आपके बीच आ गई है. जिसमें  देश और समाज के प्रति सच्चे राष्ट्रभक्त, पूर्ण सेवा तथा समर्पण के साथ आगे आए हैं। हमें विभाजन, दुरभाव, नफरत, अविश्वास का नहीं बल्कि भाईचारे, अखंडता, विश्वास, प्रेम, भारतीयता, राष्ट्रवाद तथा एकीकरण के साथ अखंड भारत के निर्माण के लिए सेवा की राजनीति का मार्ग प्रज्वलित करना है।

     डॉक्टर अनूप श्रीवास्तव ने कहा हमारी नज़र में वास्तव में दो ही धर्म है और दो ही जातियां। वह है गरीब और अमीर। पूंजीपतियों ने राजनीति को अपनी धरोहर बना दिया है और अपने स्वार्थवश देश की 125 करोड़ से अधिक गरीब जनता को विभिन्न आधारों पर बांट दिया है. जिससे जनता एक होकर अमीर, पूजीपतियों की साजिश का पर्दाफाश न कर दे. अतः भाइयों और बहनों आपसे निवेदन है कि राष्ट्रवादी विकास पार्टी से जुड़े और देश निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। धन्यवाद।