दार्जिलिंग में हो रही है बारिश, हल्की ओला वृष्टि, कड़ाके की ढंड

 News from - Rahul Vaish 

     दार्जिलिंग। पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत सहित देश के अधिकांश भाग भयंकर सर्दी की चपेट में हैं. कड़ाके की ढंड और ऊपर से कोरोना की मार. देश के पर्वतीय इलाके व प्रमुख पर्यटन स्थल पर कोरोना का असर देखने को साफ मिल रहा है. दार्जिलिंग में भी पिछले दिनों से हो रही बारिश से और हुई ओला वृष्टि से कड़ाके की ढंड देखने को मिल रही है. बारिश के साथ कोरोना के कारण इस बार पर्यटक रूठे हुए हैं. जिसका सीधा असर रोजगार पर पड़ रहा है. 


      दार्जिलिंग से हमारे संवादाता राहुल वैश्य ने की है विशेष कवरेज। उन्होंने बताया कि लगभग शाम 4.30 बजे से ही वहां अँधेरा होना शुरू हो जाता है. पर्यटन ही मुख्य व्यवसाय है. हिंदी के साथ साथ नेपाली व पहाड़ी भाषा भी बोली जाती है. बहुत ही खूबसूरत वादियों से घिरा दार्जिलिंग बहुत ही मनोरम है.