News from - Pappu Lal Keer
राजसमंद। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर 75000 सूर्य नमस्कार करके विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी के तहत आज मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी (विश्व हिंदू परिषद) की राजसमंद इकाई द्वारा तेरापंथ सभा भवन कांकरोली पर मातृशक्ति की बहनों द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम किया गया।
जिसमें लगभग 30 बहनों ने भाग लिया। सभी बहनों द्वारा 5 - 5 सूर्य नमस्कार किए गए। इस दौरान सभी बहनों को सूर्य नमस्कार करके बताया गया एवं उन्हें 7 तारीख तक अधिकतम सूर्य नमस्कार करने का आग्रह किया गया और उन्हें बताया गया कि वह अपनी संख्या रोज हमें नोट करवाएं और परिवार में भी सभी सदस्यों को इसके लिए प्रेरित करें अंत में भजन के कार्यक्रम भी किए गए।