यूपी में वोटिंग के बीच हाथरस में BJP नेता की हत्या

     हाथरसउत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के लिए जारी वोटिंग के बीच हाथरस में भाजपा नेता की हत्या का मामला सामने आया है. हाथरस जिले की सिकंदराराऊ विधानसभा में भाजपा नेता जिला महामंत्री कृष्णा यादव की गोली लगने से मौत हो गई है. युवा भाजपा नेता के गोली लगने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल, भाजपा नेता को किसी ने गोली मारी है या खुदकुशी की है, इसकी गुत्थी सुलझाने की कोशिश जारी है.

     हाथरस के सिकन्दराराऊ में भाजपा नेता कृष्णा यादव के अपने घर की दूसरी मंजिल पर गोली लगने से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजन उन्हें उपचार के लिए अलीगढ़ ले गए, जहां इलाज के दौरान भाजपा नेता की मौत हो गई है. पुलिस अभी मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार, निवासी मोहल्ला कोषगंज थाना सिकंदराराऊ के गौसगंज निवासी भाजपा नेता कृष्णा यादव रविवार की दोपहर अपने घर पर दूसरी मंजिल पर थे. तभी उन्हें गोली लगी. सिर में गोली लगने से वह गंभीर घायल हो गए. गोली कैसे लगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.

     अभी तक मिली जानकारी के अनुसार UP विधान सभा की 59 सीटों पर आज तीसरे चरण का मतदान छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शांति पूरवर्क सम्पन हुआ. कानपूर की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से THE  NEWS  NOW  के   सुमित श्रीवास्तव ने परिवार सहित अपने मताधिकार का प्रयोग करने के उपरांत प्रसन मुद्रा में. 


परिवार सहित अपने - अपने मताधिकार का प्रयोग कीजिए, अच्छी सरकार चुनिए।