उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ

 उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य)

     उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी बृहस्पतिवार को विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान संपन्न हुआ। चुनाव आयोग के मुताबिक प्रथम चरण में कुल मतदान 60.17 प्रतिशत हुआ।

     गौरतलब है प्रथम चरण में यह मतदान 11 जिलों की 58 सीटों पर हुआ। 11 जिलों में यह 58 सीटें वही थी जो पूर्व के समय में किसान आंदोलन का गढ़ रही थी। पिछले चुनावों की तुलना में इस बार इन सीटों पर मतदान का प्रतिशत 3% कम रहा। पहले चरण के चुनाव में 623 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है।

(फोटो: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण मतदान करने के बाद मतदातागण)
     बृहस्पतिवार के दिन सहारनपुर में प्रधानमंत्री मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में चहुंमुखी विकास सिर्फ़ बीजेपी की सरकार ही कर सकती है। इसके बाद उन्होंने जनता से डबल इंजन की सरकार को बनाए रखने की अपील भी की। इस जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। अपने भाषण में उन्होंने यूपी में बीजेपी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की उपलब्धियों को जनता को गिना कर बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वहीं उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सरगर्मियां बढ़ चुकी हैं इसी क्रम में बृहस्पतिवार  को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड के मंगलौर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया तो वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीकोट (श्रीनगर) में दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत स्टेडियम में विजय संकल्प सभा में  जनता को संबोधित किया।