उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य)
उत्तर प्रदेश में शत-प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड की सिंगल डोज लग चुकी है.वही कोविड की डबल डोज प्रदेश के अंदर 59.39 प्रतिशत पात्र आबादी को दी जा चुकी है.इसके अतिरिक्त प्रदेश में प्रिकॉशन डोज लगभग 13 लाख से अधिक पर आबादी को दी जा चुकी है।
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए भारतीय निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के लिए चुनावी जनसभाओं के लिए नए नियम लागू किए हैं जिसमें चुनावी जनसभाओं में अब अधिकतम 1000 लोगों की उपस्थिति मान्य होगी इसके साथ ही डोर टू डोर चुनावी प्रचार करने वालों की संख्या 10 से बढ़ाकर 20 कर दी गई है। डोर टू डोर प्रचार करने वाले लोगों की संख्या में सुरक्षाकर्मी की संख्या नहीं गिनी जाएगी। सभागार में होने वाली चुनावी बैठकों के लिए 500 लोगों की संख्या या सभागार की क्षमता के 50% भी जो भी कम हो निर्धारित की गई है।
(फोटो : उत्तर प्रदेश के मोदीनगर में बीजेपी का 'प्रभावी मतदाता संवाद') |