उत्तर प्रदेश में शत-प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड की सिंगल डोज लगी

उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य)

     उत्तर प्रदेश में शत-प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड की सिंगल डोज लग चुकी है.वही कोविड की डबल डोज प्रदेश के अंदर 59.39 प्रतिशत पात्र आबादी को दी जा चुकी है.इसके अतिरिक्त प्रदेश में प्रिकॉशन डोज लगभग 13 लाख से अधिक पर आबादी को दी जा चुकी है।

     कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए भारतीय निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के लिए चुनावी जनसभाओं के लिए नए नियम लागू किए हैं जिसमें चुनावी जनसभाओं में अब अधिकतम 1000 लोगों की उपस्थिति मान्य होगी इसके साथ ही डोर टू डोर चुनावी प्रचार करने वालों की संख्या 10 से बढ़ाकर 20 कर दी गई है। डोर टू डोर प्रचार करने वाले लोगों की संख्या में सुरक्षाकर्मी की संख्या नहीं गिनी जाएगी। सभागार में होने वाली चुनावी बैठकों के लिए 500 लोगों की संख्या या सभागार की क्षमता के 50% भी जो भी कम हो निर्धारित की गई है।

(फोटो : उत्तर प्रदेश के मोदीनगर में बीजेपी का 'प्रभावी मतदाता संवाद')
     उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के क्रम में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोदीनगर में 'प्रभावी मतदाता कार्यक्रम' में जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और बीजेपी को फिर से जिताने की अपील करी। वही मैनपुरी के करहल सीट से एक दिलचस्प मुकाबला देखने के लिए मिल रहा है इस सीट से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जहां चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं तो वहीं इस सीट पर बीजेपी के द्वारा केंद्रीय मंत्री और आगरा के सांसद डॉ एसपी सिंह बघेल को उतारा है। 
     करहल सीट से कांग्रेस ने दूरी बना ली है इसके साथ कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने चुनावी घोषणा की है कि वह करहल सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ और जसवंत नगर सीट से शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ अपना प्रत्याशी नहीं उतारेंगी। बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती आज आगरा से अपनी चुनावी सभा का आगाज करेंगी। मायावती की रैली आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में होगी इस दौरान प्रशासन भी कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर सभा पर अपनी निगाह रखेगा।