News from - Rajendra Vijay (Advocate)
जयपुर। दिव्यांशी जन सेवा संस्थान द्वारा जन जागरूकता प्रोग्राम के अंतर्गत आज न्यायिक गति गतिविधियों पर आम जनता को जागरूक करने के प्रयास से प्रोग्राम किया गया. प्रोग्राम दिव्यांशी जन सेवा संस्थान, राजा पार्क, जयपुर में समस्त पदाधिकारियों व सहयोगियों, आम जनता द्वारा वर्तमान में उद्देश्यों को पूरा करने हेतु विचार विमर्श किया गया.
संस्थापिका हिना वाधवानी ने समाज में बढ़ रहे महिला उत्पीड़न, अत्याचार पर गंभीरता से अपने विचारों को व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि संस्था समय-समय पर अवेयरनेस प्रोग्राम, सड़क सुरक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्टॉप चाइल्ड लेबर , SAVE BIRDS , साक्षरता अभियान, स्वच्छ भारत, ट्री प्लांटेशन के जरिए जनता को जागरूक करने का प्रयास करती आई है.
संस्था गत 8 वर्षों से जनता के सहयोग से प्रत्येक सामाजिक मुद्दों पर जनता को जागरूक करती आई है और आगे भी संस्था जनता के लिए त्याग, सेवा सहयोग की भावना से कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर जवाहर नगर थाना, आदर्श नगर थाना, ट्रांसपोर्ट नगर थाना के अधिकारि उपस्थित रहे और महिलाओं की समस्याओं पर आम जनता से रूबरू हुए. उपस्थित विधिक सलाहकार श्रीमती एडवोकेट बंदना चौहान (हाईकोर्ट), श्रीमती अनु परनामी शर्मा (हाई कोर्ट), मिस आशिमा माथुर (हाई कोर्ट),एडवोकेट राजेंद्र विजय ने महिलाओं को जनता और पुलिस के बीच में एक सामंजस्य से बनाने की कोशिश की.
दिव्यांशी जन सेवा संस्थान ने उनको बताया कि किस तरीके से आप मेंटली हरासमेंट, डॉमेस्टिक वायलेंस से खुद को प्रोटेक्ट कर सकते हैं. अतिथि के रूप में कोर व संस्था के सदस्य, मीना बलानी, जानवी मूलराजानी, चांदनी, हंसिका, दीपा, विकी, वैभव जैन, कंचन ग्रोवर, दिव्यांशी वाधवानी, दीपक हर्ष आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर दिव्यांशी सेवा संस्थान द्वारा जरूरतमंदों महिलाओं को कंबल ,फल ,मास्कआदि वितरित किए गए।