रामपुर (UP). THE NEWS NOW UP के वरिष्ठ संवादाता राहुल वैश्य सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. उन्ही से प्राप्त समाचार से ज्ञात हुआ कि वह कल रात्रि में 9. 30 बजे अपने स्कूटर से रूद्रपुर से अपने किसी निजी कार्य को पूरा करके वापिस मुरादाबाद लौट रहे थे.
हाईवे पर डिवाईडर के अपर्याप्त विभाजन के कारण यह दुर्घटना घटी। पूर्व में भी इस डिवाइडर के कारण दुर्घटनाये हो चुकी हैं परन्तु प्रशासन को इसको ठीक करने की फुर्सत ही नहीं है. शायद प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतज़ार कर रहा है. राहुल ने होश संभालने के बाद फर्स्ट एड मिलने के बाद बताया कि यदि हेलमेट नहीं पहना होता तो निश्चित रूप से स्थिति गंभीर हो सकती थी. क्योंकि डिवाइडर से भिड़ने के बाद सिर लगभग तीन बार सड़क से टकराया था. दुर्घटना के बाद वहां साइड में बनी दुकान वालों ने राहुल को संभाला था. मुरादाबाद पहुँचने के बाद राहुल ने डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर के अनुसार राहुल को 3 फेक्चर आये हैं. डॉक्टर ने उन्हें पूर्ण रूप से आराम करने की सलाह दी है. हम भी शीघ्र ही उनके स्वस्थ होने की कामना करते हैं.