News from - किसान महापंचायत
जयपुर। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने सरकारी नीतियों से खफा होकर कल दिनांक 2 मार्च 2022 को दिन के 11:30 बजे से 22 गोदाम HP पैट्रोल पम्प के पास विधानसभा घेराव हेतु आयोजन किया गया है। जिसमें किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट "ऋण मुक्ति और पूरे दाम" के संबंध में विधानसभा घेराव करेंगे।
इस वार्ता, घेराव में सभी से विनम्र प्रार्थना है कि सम्मिलित होकर सदा की भांति किसान हितैषी यज्ञ में अपना सहयोग प्रदान करें।