श्याम नगर में गूँजे आर्यिका गौरवमती और स्वस्तिभूषण माताजी के जयकारें

 News from - अभिषेक जैन बिट्टू

महामंगल मिलन, उमड़े श्रद्धालु ...

     जयपुर। धर्मनगरी जयपुर शहर के श्याम नगर स्थित वशिष्ठ मार्ग के आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में बुधवार को जैन धर्म की दो सर्वोच्च साध्वियों का महामंगल मिलन सम्पन्न हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े और जैन धर्म के जयकारों के साथ आर्यिका गौरवमती एवं आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी के जयकारों से वशिष्ठ मार्ग को गुंजयमान कर दिया।


     इससे पहले गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी ने प्रातः 7.15 बजे विवेक विहार स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से विहार यात्रा प्रारंभ करते हुए उदय पथ, जन पथ होते हुए महावीर दिगम्बर जैन मंदिर होते हुए वशिष्ठ मार्ग दिगम्बर जैन मंदिर में मंगल प्रवेश किया, जहां पर गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी ससंघ ने गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी ससंघ की मंगल अगवानी की। 

     मन्दिर समिति अध्यक्ष निहालचंद पांड्या ने बताया कि बुधवार को गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी का आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में मंगल प्रवेश सपन्न हुआ, इस दौरान उदय पथ, जन पथ सहित विभिन्न कॉलोनियों से होते हुए माताजी बेंड-बाजों, जयकारों और सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ वशिष्ठ मार्ग पहुंची। इस बीच श्रद्धालुओ ने जगह-जगह आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी के पाद प्रक्षालन, आरती और पुष्पवर्षा कर मंगल अगवानी की और नाचते-गाते आर्यिका संघ का मंगल प्रवेश मन्दिर में सम्पन्न करवाया। 


     मंदिर मुख्य द्वार पर श्याम नगर महिला मंडल ने सर पर मंगल कलश धारण किये, बालिकाओं ने पुष्प वर्षा की और पुरुषों ने जयकारों के साथ आर्यिका संघों का अद्भत मिलन सपंन्न करवाया, जिसे देख सभी श्रद्धालुओं भाव-विभोर हो गए। इसके पश्चात दोनों आर्यिका संघ ने मुलनायक आदिनाथ भगवान के कलशाभिषेक देख जिनालय में दर्शन किये, जिसके बाद भव्य शोभायात्रा विशाल धर्म सभा मे तब्दील हो गई। जहां पर गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषन माताजी और गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी ने सभी श्रद्धालुओं को संबोधित किया और आशीर्वचन प्रदान किये। धर्मसभा मंगल शुरुवात चित्र अनावरण, दीप प्रवज्जलन, शास्त्र भेंट और पाद प्रक्षालन के साथ हुई। 

     बुधवार को आयोजित भव्य समारोह में समाज सेवी रमेश ठोलिया, धर्मचंद पहाड़िया, अधिवक्ता हेमंत सौगानी, सुरेश काला, सुरेश सबलावत, राजकुमार पाटनी, राजकुमार सेठी, प्रदीप चूड़ीवाल, अशोक चूड़ीवाल, राजेश सेठी, मनोज जैन, प्रवीण बड़जात्या, भागचन्द जैन, अजीत पाटनी, राजेन्द्र बड़जात्या, पदमचंद बिलाला, कमलबाबू जैन, प्रदीप जैन लाला, अमित सिंघई, अभिषेक जैन बिट्टू, प्रमोद बाकलीवाल, सतीश कासलीवाल, भरतभूषण जैन, दीपक बिलाला आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। संध्याकालीन में गुरुभक्ति और आनंद यात्रा का आयोजन हुआ और गुरुवार को प्रातः 9 बजे प्रवचन होंगे।