News from - UoT
Jaipur. मानसरोवर स्थित दीपशिखा कॉलेज ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन का वार्षिक समारोह “रिदम” संस्थान के ऑडिटोरियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । समारोह का उद्घाटन संस्था के चेयरमैन श्री प्रेम सुराना द्वारा दीप प्रज्व्वालित कर किया ।
समारोह की शुरुआत गणेश वंदना से की गयी तथा छात्र छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिसमे विद्यार्थियों ने नाटक, कव्वाली, गीत सगीत, क्लासिकल एवं राजस्थानी नृत्य की शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया ।छात्रों द्वारा शानदार फैशन शो के प्रदर्शन से सभी दर्शको एवं शिक्षको द्वारा तालियाँ बजाकर उत्साहवर्धन किया गया ।इस अवसर पर संस्था के वाईस चेयरमैन डॉ अंशु सुराना ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की छात्र छात्राओं द्वारा अदभुत कार्यक्रम प्रस्तुत किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में यू ओ टी के वाईस चांसलर डॉ वी .एन प्रधान ने कहा की हमारी सभ्यता एवं से संस्कृति की रक्षा करना छात्रों का कर्त्तव्य है ऐसे आयोजनों के द्वारा संस्कृति से हमारा जुड़ाव बना रहता है |
कार्यक्रम का संयोजन श्री निलेश शर्मा एवं श्री नितिन जैन द्वारा किया गया । समारोहके अंत में प्रिंसिपल डॉ रीमा सिंह द्वारा सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं उपस्थित जनों को धन्यवाद् दिया गया ।