राइस एंड रन दी प्री प्राइमरी स्कूल एंड डे केयर सेंटर में होली महोत्सव आयोजित किया गया
जयपुर. जवाहर नगर में छोटे बच्चों की सुविधाओं हेतु स्थित राइस एंड रन दी प्री प्राइमरी स्कूल एंड डे केयर सेंटर में होली महोत्सव आयोजित किया गया। सभी बच्चों ने ख़ूब धूम मचाई।
स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर भारती खत्री ने बताया कि शिक्षिका दीपा मोतियानी व सपना जारवाल की मदद से यह उत्सव आयोजित किया गया और यह भी बताया कि उसमें बच्चों के लिए टैटू मेकिंग, डान्स, गेम्स और कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
कैटवॉक में हीर और ईहान, बेस्ट पर्सनालिटी - मृत्युंजय और प्रणव, बेस्ट स्माइल - कैशव और राजवीर, बेस्ट हेयर- शनाया, रिंग गेम-मिशिका, बेस्ट डांसर - स्टार और इशमीत एवं ड्रॉइंग में दृष्टि को पुरस्कार मिला।सभी बच्चों को होली पर पानी का दुरुपयोग व हानिकारक रंगों का उपयोग न करने की शिक्षा भी दी गई। इस अवसर पर स्कूल की निर्देशिका डॉ. भारती खत्री व स्टाफ की तरफ से सभी को होली की शुभ - कामनाएं प्रेषित की गई.