News from - UoT
यू.ए.ई सरकार द्वारा दुबई में आयोजित वर्ल्ड- गवर्नमेंट समिट -2022 अवार्ड समारोह में डॉ दीपक दुगड़ (पुत्र चंद्रकांत दुगड़ ) जो यू एस ए स्थित विसोलिस कंपनी के अध्यक्ष एवं फाउंडर है . उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस विशेष सम्मान के लिए संपूर्ण विश्व से 200 कंपनियों में से 40 कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया गया. जिसमे से 6 कंपनियों का चयन हुआ. उसमे एक डॉ दीपक दुगड़ की कंपनी विसोलिस का चयन किया गया।
यह कंपनी बायोकैमिकल और रासायनिक प्रसंस्करण कंपनी है जो टिकाऊ और कार्बन नकारात्मक सामग्री बनाती है, जिसकी नीव् 2012 में डॉ दीपक दुग्ग्गड़ द्वारा रखी गई, जिसका मुख्यालय कैलिफ़ोर्निया में है। दीपक दुगड़ ने आई. आई. टी. दिल्ली से बी.टेक., एम.टेक (बायोटेक्नोलॉजी) एवं मेसेचुसेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बोस्टन से केमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी और स्लोन, एमआईटी, बोस्टन यूएसए से एमबीए किया।
डॉ दीपक दुगड़ को वर्ष 2013 में नैस्डैक स्टॉक एक्सचेंज (न्यूयोर्क) में क्लोजिंग बेल के लिए आमंत्रित किया गया था, उनकी कंपनी विसोलिस को न्यूयोर्क (यू एस ए) में प्रतिष्ठित ग्लोबल वेंचर लैब्स इन्वेस्टमेंट कम्पटीशन (GVLIC) से सम्मानित किया गया . जो की मैक कॉम्बस स्कूल ऑफ़ बिज़नेस ,यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्सास ऑस्टीन द्वारा आयोजित थी ।
डॉ दीपक दुगड़ के नाम अनेक पब्लिकेशंस एवं अवार्ड भी हैं। दीपक दुगड़ यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के एडवाइजरी बोर्ड के भी सम्मानीय सदस्य है। इस सम्मान को प्राप्त कर डॉ दीपक दुगड़ ने राजस्थान का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है एवं देश को सम्मान दिलाया है।