उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता (राहुल वैश्य)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद श्रावस्ती से 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि लगभग 2 वर्ष बाद कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने के पश्चात हम लोग पुनः 'स्कूल चलो अभियान' से जुड़े हैं। इस अवसर पर हम प्रदेश के भावी पीढ़ी ननिहाल बच्चों का अभिनंदन करते हैं। कोरोना काल में जब सभी स्कूल बंद थे तब बिना पढ़ाई को प्रभावित किए हुए तकनीक के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा दिया गया।
(फोटो : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद श्रावस्ती से 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत की।) |
आज प्रदेश सरकार भी शिक्षा में तकनीक को ध्यान में रखते हुए स्नातक और परास्नातक छात्रों को टेबलेट और स्मार्टफोन वितरण का कार्य युद्ध स्तर पर कर रही हैं। देश को दुनिया की ताकत बनाने के लिए न सिर्फ यह नैतिक कर्तव्य है बल्कि राष्ट्र का कर्तव्य भी है कि हर बच्चा शिक्षित हो और इसके लिए हम सभी बच्चों को स्कूल भेजें।
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपने 3 दिन के दौरे के आखिरी चरण में बनारस पहुंचे यहां उनका अभिवादन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया इस अवसर पर उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। अभी हाल ही में भारत-नेपाल के बीच पहली बड़ी लाइन वाली रेलवे सर्विस शुरू की गई है जोकि बिहार के जयनगर को नेपाल के कुर्था क्षेत्र से जोड़ने वाली पहली बड़ी लाइन है।